पाकस्तिान ने जतायी निराशा
पाकिस्तान ने जतायी निराशा गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर पाकिस्तान ने निराशा जतायी है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण अंश है, जिसे हमारा देश प्रोत्साहित करता है. हम दोनों तरफ के कलाकारों के एक-दूसरे के यहां जाने और कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित करते हैं. […]
पाकिस्तान ने जतायी निराशा गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर पाकिस्तान ने निराशा जतायी है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण अंश है, जिसे हमारा देश प्रोत्साहित करता है. हम दोनों तरफ के कलाकारों के एक-दूसरे के यहां जाने और कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित करते हैं. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है, हमारी नीति बहुत रचनात्मक और सकारात्मक है. जब भारतीय कलाकार पाकिस्तान जाते हैं, तो उन्हें इस तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ता.” उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें :गुलाम अली: को किसी अनावश्यक विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए.” इससे पहले गृह राज्य मंत्री रणजीत पाटिल ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह कहकर शिवसेना से असहमति जताई कि ‘‘यह उचित नहीं है. गुलाम अली शांति के दूत हैं. इस तरह के शांति दूतों के लिए सीमाओं की बंदिश नहीं होनी चाहिए.” महाराष्ट्र कांग्रेस ने आज शाम शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तुच्छ राजनीति कर रही है क्योंकि वह सरकार में हाशिए पर है. भाषा नेत्रपाल सुभाष प्रादे181 10072319 दि नननन