8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को विधायक बनाने के लिए मुझे किया तबाह: अनंत

बाढ़ : बेउर जेल से पहुंचे अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि अपने पुत्र को विधायक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परेशान किया है. परिवारवाद का यह नमूना है. अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा में उनके खिलाफ मुकाबले में कोई भी बराबर का […]

बाढ़ : बेउर जेल से पहुंचे अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि अपने पुत्र को विधायक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परेशान किया है. परिवारवाद का यह नमूना है. अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा में उनके खिलाफ मुकाबले में कोई भी बराबर का प्रत्याशी नहीं है, सभी डमी हैं.
उन्हें पक्का भरोसा है कि वह फिर विधायक बनेंगे. उनके साथ मोकामा की जनता है जो सब समझ रही है. वहीं, अनंत सिंह की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब जनता के जबाब का नमूना है. असली फैसला तो मतदान में ही होगा.
उनके पति विधायक के साथ अन्याय हुआ है. जनता की अदालत में अर्जी दी गयी है, उचित फैसला होगा. इससे पहले अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मोकामा विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी एवं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अनंत कुमार सिंह ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेऊर जेल से अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना परचा दाखिल किया. वहीं, अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है.
लाखों की गाड़ी, पास रखते हजारी
पटना/बाढ़ : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह लाखों के गाड़ी की सवारी करते हैं, लेकिन उनके पास महज 40 हजार ही नकद है. विधायक का महिंद्रा स्कारपियो के प्रति खास प्रेम है. पांच साल पहले मारुति एसएक्स फोर और स्कॉरपियाे थी. इस बार स्कॉरपियो ही रह गयी है. विधायक ने जो हलफनामा दायर किया है उसमें यह जानकारी सामने आयी है.
गले में मोटे-मोटे सोने के हार पहनने वाले अनंत सिंह के पास 150 ग्राम स्वर्णाभूषण है. जो पांच साल पहले भी इतनी ही थी. उनसे ज्यादा तो उनकी पत्नी नीलम देवी के पास कैश है. नीलम देवी के पास वर्तमान में 3 लाख 91 हजार रुपये हैं. अनंत सिंह के विभिन्न खातों में 13 लाख 18 हजार 381 रुपए है़
इसके साथ ही पत्नी के विभिन्न खातों में 1 करोड़ 21 लाख 59 हजार 913 रुपए जमा है. अनंत सिंह का डार्प कन्सट्रक्शन में 34.37 फीसदी का शेयर है.जबकि उनके नाम से 50 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी है, वाहन के नाम पर महज 1 महिन्द्रा स्कॉर्पियों है.
1.70 लाख रुपये के हैं घोड़े, गाय और भैंस
अनंत सिंह के पास 1 लाख 70 हजार रूपए मूल्य के घोड़े,गाये एवं भैंस है. जबकि घरेलू उपस्कर 1 लाख 20 हजार रूपए के. अनंत के पास 15 लाख रूपए की कृषि योग्य जमीन है. अनंत सिंह के पास 7 करोड़ 75 लाख की व्यवसायिक जमीन पटना में है. जबकि उनपर 20 करोड़ का लोन भी है. उनके नाम पर विभिन्न मदो में 22 लाख रुपए का टैक्स बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें