274 ने दाखिल किया नामांकन

विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए परचा भरने को उम्मीदवारों में लगी रही होड़ साहब! यह ईंधन बचाने का प्रयास नहीं, चुनावी अखाड़े में अलग दिखने की कोशिश है नामांकन के लिए एक दिन शेष पटना : तीसरे चरण में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने समय गुरुवार तक ही है़ समय खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:00 AM
विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए परचा भरने को उम्मीदवारों में लगी रही होड़
साहब! यह ईंधन बचाने का प्रयास नहीं, चुनावी अखाड़े में अलग दिखने की कोशिश है
नामांकन के लिए एक दिन शेष
पटना : तीसरे चरण में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने समय गुरुवार तक ही है़ समय खत्म होने के एक दिन पहले पटना, बक्सर, सारण, वैशाली व नालंदा में बुधवार को 274 उम्मीदवारों ने नामांकन के परचे भरे. जदयू से नाता तोड़ने के बाद जेल में बंद अनंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन का परचा दाखिल किया़
वहीं, वैशाली महुआ से हम के प्रत्याशी रवींद्र राय, पूर्व मंत्री ठाकुर मुनेश्वर प्रसाद की पुत्री अन्नपूर्णा सिंह ने महनार विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा भरा. इधर, शाहपुरविस क्षेत्र से विशेश्वर ओझा ने भाजपा व तरारी से अखिलेश प्रसाद ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया़ गुरुवार को तीसरे चरण के नामाकंन का समय खत्म हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version