Advertisement
होटल खाली करो, वरना मारे जाओगे
सिटी सेंटर में बम होने का किसी ने किया फोन, कॉलर ने कहा पटना : पटना के सबसे ज्यादा 108 कमरे वाले होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन पर मंगलवार की दोपहर 12.03 बजे फोन आया कि होटल में बम फिड किये गये हैं. कहा गया, होटल जल्दी खाली कर दो, नहीं तो सब मारे जाओगे. […]
सिटी सेंटर में बम होने का किसी ने किया फोन, कॉलर ने कहा
पटना : पटना के सबसे ज्यादा 108 कमरे वाले होटल सिटी सेंटर के रिसेप्शन पर मंगलवार की दोपहर 12.03 बजे फोन आया कि होटल में बम फिड किये गये हैं. कहा गया, होटल जल्दी खाली कर दो, नहीं तो सब मारे जाओगे. फोन रिसेप्शन पर काम करनेवाले रोहित ने रिसीव किया और वह डर के मारे कांपने लगा.
उसने तत्काल होटल मालिक को फोन किया और फिर पुलिस बुलायी गयी.इसके बाद पूरे तीन घंटे तक स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम, स्पेशल ब्रांच ने होटल के पार्किंग स्थल से लेकर सभी 108 कमरों की तलाशी ली. लेकिन, वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. वहीं मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कंकड़बाग निवासी रोहित रिसेप्शन पर अपने काम में लगे हुए थे.
इस दौरान मोबाइल नंबर 8298043421 से रिलायंस के लैंड लाइन पर फोन आया.इसकी सूचना मिलने होटल मालिक रवि कुमार तत्काल वहां पहुंचे और उन्होंने पहले होटल में खुद ही तलाशी करायी और 20 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने होटल के चप्पे-चप्पे को तलाशा. हालांकि होटल से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है. इसके बाद भी पुलिस इसे हलके में नहीं ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement