पेंट्रीकार में गंदगी के बीच बन रहा था खाना
एलटीटी गुवाहाटी और संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापा पटना : दानापुर स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस और पटना जंकशन पर एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापेमारी में काफी गड़बड़ी सामने अायी. इस दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए नमूने भी लिये गये. अधिकारियों ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में गंदगी […]
एलटीटी गुवाहाटी और संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापा
पटना : दानापुर स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस और पटना जंकशन पर एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापेमारी में काफी गड़बड़ी सामने अायी. इस दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए नमूने भी लिये गये. अधिकारियों ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में गंदगी के बीच खाना बनाया जा रहा था. कूक न तो ड्रेस पहने हुए थे और न ही नैपकीन.
इसके अलावा पनीर और सब्जी सब खुले में रखे हुए थे. इस पर अधिकारी नाराज हुए और पेंट्रीकार के मैनेजर को डांट-फटकार लगायी. वहीं, एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में इसमें घटिया क्वालिटी के बेचे जा रहे 17 कार्टन पानी के बोतल पकड़े गये. इसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यहां पर भी गंदगी की बात सामने आयी. जांच के बाद दोनों ट्रेनों की रिपोर्ट बनाकर इसके जिम्मेवार अधिकारी को भेज दी गयी है. साथ ही ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये है.