नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार ने दिया जवाब कहा- PM हो गए हैं हताश
पटना : बिहार चुनाव अपने चरम पर है और एनडीए और महागंठबंधन दोनों एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने महागंठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए शैतान शब्द का उपयोग किया जिसका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना : बिहार चुनाव अपने चरम पर है और एनडीए और महागंठबंधन दोनों एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने महागंठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए शैतान शब्द का उपयोग किया जिसका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर परकरारा जवाब दिया.
पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया,फिर बिहार को बीमारू और बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली|अब महागठबंधन और लालूजी के लिए शैतान शब्द का प्रयोग
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2015
नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया, बिहार को बीमारू फिर बिहार के लोगों को दुर्भाग्यशाली कहा और अब महागठबंधन और लालूजी के लिए शैतान शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि मोदी जी कितने हताश हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है.
यह मोदीजी की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनकी सोच को दर्शाता है |
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 8, 2015
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर हमला किया है. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए बीफ पर लालू यादव के बयान का उल्लेख किया. उन्होंने नाम लिए बगैर लालू पर सीधे हमला तौर पर हमला किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि शैतान को पूरी देश में क्या पूरी दुनिया में इनका ही एड्रेस किसने दे दिया?
नरेंद्र मोदी के इस कटाक्ष का लालू प्रसाद यादव ने भी जवाब दिया. लालू ने ट्वीट किया, मोदी अपने मनगढ़ंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें. मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूँ कि मेरा वो बयान दिखाए.