बीजेपी से बड़ा नकलची मैंने नहीं देखा : नीतीश कुमार

गया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शेरघाटी के डोभी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा से बड़ा नकलची उन्होंने नहीं देखा है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विशेष राज्य के दर्जे का वादा किए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 3:06 PM

गया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शेरघाटी के डोभी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा से बड़ा नकलची उन्होंने नहीं देखा है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विशेष राज्य के दर्जे का वादा किए थे वो भूल गए. नीतीश ने महागंठबंधन में चट्टानी एकता बताते हुए कहा कि हमलोगों ने मिलजुलकर अपने प्रत्याशियों का एलान किया. सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों से किए गए वादे का टेप भी हम सुनवा चुके हैं. बीजेपी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बीजेपी का चाल,चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. पैकेज का सच भी उजागर हो गया है. बिहार के चुनाव में आकर घोषणा कर रहे हैं. किसी भी राज्य के चुनाव में पीएम पहली बार इतनी रैली कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पीएम के नेतृत्व में बीजेपी द्वारा पंचायत चुनाव भी लड़ने की बात कहते हुए पीएम पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार शेरघाटी के जदयू प्रत्याशी को जनता से वोट देने की अपील करते हुए लोगों से महागंठबंधन को जिताने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version