अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स की मेजबानी करेंगी लोपेज

अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स की मेजबानी करेंगी लोपेजपॉप दिवा जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरु हो रहे 2015 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स की मेजबानी करेंगी. एलए के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से इस कार्यक्रम का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा. लोपेज (46) अपने आगामी लास वेगास कार्यक्रम ऑल आइ हैव के लिए भी प्रस्तुति देंगी. लोपेज का यह कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स की मेजबानी करेंगी लोपेजपॉप दिवा जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरु हो रहे 2015 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स की मेजबानी करेंगी. एलए के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से इस कार्यक्रम का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा. लोपेज (46) अपने आगामी लास वेगास कार्यक्रम ऑल आइ हैव के लिए भी प्रस्तुति देंगी. लोपेज का यह कार्यक्रम जनवरी में प्लैनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड कसीनो में शुरू होनेवाला है. 13 अक्तूबर को जोए जोनास और चार्ली पूथ गुड मॉर्निंग इंडिया कार्यक्रम में इस वार्षिक पुरस्कार समारोह के छह वर्गों के लिए नामित कलाकारों के नामों की घोषणा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version