सीएनएलयू में होगा पार्लियामेंटरी डिबेट

सीएनएलयू में होगा पार्लियामेंटरी डिबेटतीन दिनों के लिए होगा आयोजनदेश भर की टीम्स लेंगी हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में तीन दिनों के लिए पार्लियामेंटरी डिबेट का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के कई संस्थानों व विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, गवर्मेंट लॉ कैंपस मुंबई, बीएचयू, आइआइटी खड़गपुर समेत देश भर से करीब 45 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:45 PM

सीएनएलयू में होगा पार्लियामेंटरी डिबेटतीन दिनों के लिए होगा आयोजनदेश भर की टीम्स लेंगी हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में तीन दिनों के लिए पार्लियामेंटरी डिबेट का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के कई संस्थानों व विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, गवर्मेंट लॉ कैंपस मुंबई, बीएचयू, आइआइटी खड़गपुर समेत देश भर से करीब 45 से भी ज्यादा टीम्स हिस्सा लेंगी. आर्गेनाइजिंग टीम के मेंबर मानस और मीडिया टीम की मेंबर लिशा सिंह ने बताया कि नौ अक्तूबर से शुरू होनेवाला यह डिबेट 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें एजुकेशन, इनवायमेंट, इंटरनेशनल अफेयर्स, टेक्नोलॉजी, पॉलिटिक्स के अलावा और भी कई सोशल और इंटरनेशनल इश्यू पर टीम्स डिबेट करेंगी. उन्होंने बताया कि डिबेट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम्स को तय समय से बीस मिनट पहले इश्यू दिया जायेगा. टीम उस पर तैयारी कर के अपने डिबेट को सामने रखेगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version