यूजीसी नेट में कई विषय में जीरो रहा रिजल्ट, सीबीएसइ ने दी इसकी जानकारी

यूजीसी नेट में कई विषय में जीरो रहा रिजल्ट, सीबीएसइ ने दी इसकी जानकारी – कुल 125 प्रश्नों में 25 प्रश्न का भी उत्तर नहीं दे पाये अभ्यर्थी संवाददाता, पटनाजून में होने वाला यूजीसी नेट की परीक्षा का रिजल्ट हर बार की अपेक्षा सबसे खराब रहा. इस बार कई ऐसे विषय थे, जिसमें एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:34 PM

यूजीसी नेट में कई विषय में जीरो रहा रिजल्ट, सीबीएसइ ने दी इसकी जानकारी – कुल 125 प्रश्नों में 25 प्रश्न का भी उत्तर नहीं दे पाये अभ्यर्थी संवाददाता, पटनाजून में होने वाला यूजीसी नेट की परीक्षा का रिजल्ट हर बार की अपेक्षा सबसे खराब रहा. इस बार कई ऐसे विषय थे, जिसमें एक भी अभ्यर्थी क्वालिफाई नहीं कर पाये. इस बात का खुलासा सीबीएसइ ने किया है. सीबीएसइ के अनुसार 28 जून को आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में कई विषय में एक भी अभ्यर्थी क्वालिफाई नहीं कर पाया. 99 विषयों में ली जाती है यूजीसी नेटनेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट के अंतर्गत 99 विषयों की परीक्षा ली जाती है. जून में होने वाले यूजीसी नेट की परीक्षा में कई विषयों में एक भी छात्र क्वालिफाई नहीं कर पाये. सीबीएसइ की मानें, तो 125 प्रश्न पूछे गये थे, इसमें से एक भी छात्र क्वालिफाई नहीं कर पाया. 125 में 25 प्रश्नों का भी सही उत्तर अभ्यर्थी नहीं दे पाये. बोर्ड की मानें, तो यूजीसी नेट की परीक्षा में पहली बार ऐसा रिजल्ट देखने मे अाया है. नेट मे तीन पेपर की होती है परीक्षा यूजीसी नेट में तीन पेपर की परीक्षा ली जाती है. फर्स्ट पेपर कॉमन होता है. इस पेपर को हर अभ्यर्थी को देना होता है. इसके अलावा सेकेंड और थर्ड पेपर स्पेसिफिक होता है. इन दो पेपर का चुनाव अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार करते है. सीबीएसइ द्वारा जारी आंसर की के अनुसार सेकेंड पेपर में 50 प्रश्न पूछे गये थे, इसमें से 37 प्रश्न गलत हुए और थर्ड पेपर में 75 प्रश्न पूछे गये थे. इसमें अभ्यर्थी के 57 उत्तर गलत पाये गये थे.इन विषयों में क्वालिफाई नहीं हो सके अभ्यर्थी परसियन, क्रिमिनोलॉजी, पाली, कश्मीरी, संथाली, एथ्रोपोलॉजी, अरेबिया, एडल्ट एजुकेशन, अरब क्लचर और इस्लामिक स्टडीज

Next Article

Exit mobile version