पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल और सर्वे का आना जारी है. इसी कड़ी में आज आईबीएन-7 और एक्सिस माई इंडिया के महासर्वे के नतीजों में महागंठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार दिखायी दे रहे हैं. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 95 और महागंठबंधन को 137 सींटे मिलती दिख रही हैं. इस महासर्वे को 38 जिलों के 24 हजार 576 लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. 23 सितंबर से 04 अक्टूबर तक एक्सिस माई इंडिया ने इस सर्वे को किया है. जिसमें 87 फीसदी ग्रामीण और 13 प्रतिशत शहरी लोगों की राय शामिल है.
सर्वे में शामिल 50 फीसदी लोग 18 से 35 साल के बताये गये हैं. मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार पहले नंबर हैं और उन्हें आज भी 43 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. जबकि 33 फीसदी सुशील मोदी को और 4 प्रतिशत जीतन राम मांझी को. सर्वे में यह भी बताया गया है कि 45 प्रतिशत लोग मानते हैं कि नीतीश सरकार का भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं है और 6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बिहार में ओवैसी का असर पड़ेगा. सर्वे में दलों के हिसाब से जो रिपोर्ट आयी है उसमें जदयू को 69 सीट,राजद को 48 और कांग्रेस को 20 सीट दी गयी है. वहीं बीजेपी को 82,लोजपा को 2 और हम को 8 सीट जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 3 सीटें मिलेंगी.