समापन समारोह में सभी विनर्स हुए सम्मानित

समापन समारोह में सभी विनर्स हुए सम्मानित वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह.लाइफ रिपोर्टर पटनाआज लोगों में वन्यप्राणी संरक्षण की जागरूकता इस कदर बढ़ी है कि अब घरों में सांप निकलने पर भी उसे नहीं मारते. इसके लिए भी वे वन विभाग में संपर्क करते हैं. लोगों में जानवरों के प्रति प्यार बढ़ा है. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:09 PM

समापन समारोह में सभी विनर्स हुए सम्मानित वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह.लाइफ रिपोर्टर पटनाआज लोगों में वन्यप्राणी संरक्षण की जागरूकता इस कदर बढ़ी है कि अब घरों में सांप निकलने पर भी उसे नहीं मारते. इसके लिए भी वे वन विभाग में संपर्क करते हैं. लोगों में जानवरों के प्रति प्यार बढ़ा है. इसलिए अब बच्चों में भी यह जागरूकता देखने को मिल रही हैै. इसलिए वे छोटी-सी उम्र में वन्य प्राणी सरंक्षण के लिए लोगों को खेल-खेल के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं. वन्यप्राणी संरक्षण के बारे में ऐसी कई तरह की बातें सुनने को मिली पटना जू में. यहां गुरुवार को वन्यप्राणी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर इंटरनेशनल टाइगर डे और वन्यप्राणी सप्ताह 2015 के सभी कंपीटीशन में आये विनर्स को प्राइज और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की मेंबर तारा गांधी मौजूद थीं, जिनके द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्टूडेंट्स की जागरूकता शुरू से रही हैै जब बिहार और झारखंड एक था, तो उस समय वन्य प्राणी सप्ताह रांची में मनाया जाता था, लेकिन उन दिनों लोग वन्यप्राणी के लिए उतने जागरूक नहीं थे. लोग इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन उस समय भी स्टूडेंट्स जागरूक थे. रांची में भी कई स्टूडेंट्स इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते थे. इस बात की जानकारी पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक बीए खान ने दी. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ डी शुक्ला कहते हैं कि संरक्षक 100 साल पहले से होते आना चाहिए. जानवरों का संरक्षण बहुत जरूरी है. लोगों को इसकी समझ होनी चाहिए कि जानवरों की रक्षा करने में ही सबकी भलाई है. वन्यप्राणी सप्ताह में इन्हीं बातों का जिक्र किया जाता है और इसमें अब तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैैं. इस मौके पर अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक मुरारी जी मिश्र, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(कैम्पा) नारी गुंजन दानापुर की संस्थापक सुधा वर्गीज, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विवेक मेनन के साथ कई अधिकारियों के साथ जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर मौजूद थे, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया.83 बच्चों को मिला प्राइजवन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जंयती के दिन हुई थी. पूरे सप्ताह में डॉक्यूमेंट्री, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, क्विज, जंबल वर्ड, क्रॉस वर्ड, निबंध और फैंसी ड्रेस के साथ फोटोग्राफी कंपीटीशन भी आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूली स्टूडेंट्स के अलावा ओपन कंपीटीशन भी रखा गया था. सभी कंपीटीशन में प्रतिभागियों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज दे कर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में वन्य प्राणी सप्ताह के सभी विनर्स की संख्या 83 थी. इसके अलावा मौके पर इंटरनेशनल टाइगर डे के कई विनर्स को भी सर्टिफिकेट और ट्रॉफी मिला. यहां सभी विनर्स प्राइज पा कर खुश नजर आये. इस दिन फोटोग्राफी कंपीटीशन के कुछ फोटो का एग्जीबिशन लगाया गया, जिसमें जू के कई खूबसूरत पल को कैमरे में कैद किया गया था. यहां स्टूडेंट्स इन तस्वीरों को देख खुश नजर आये. लोगों ने सभी फोटो को सराहते हुए इसकी प्रशंसा की. इन्हें मिला सम्मानडॉक्यूमेंट्री फर्स्ट प्राइज- ब्रज मोहन सिंहसेकेंड प्राइज- दिनेश दिवाकरथर्ड प्राइज- राजेश कुमारराइटिंग – फर्स्ट प्राइज-समन जावेद-( डीपीएस)सेकेंड प्राइज- नेहा(डीएवी)थर्ड प्राइज- आयशा(डीपीएस)पेंटिंग-फर्स्ट प्राइज- ओजस्व प्रियम( डीपीएस)सेकेंड प्राइज- अनुपम कुमार(संत माइकल स्कूल)थर्ड प्राइज- करुणा कृष्ण मूर्ति(डीपीएस)पेंटिंग ग्रुप बीफर्स्ट प्राइज- अयन (डॉन बॉस्को)सेकेंड प्राइज- श्रेया (संत माइकल)थर्ड प्राइज- प्रकृति (संत माइकल)स्कूल के बच्चों का फोटोग्राफी कंपीटीशनफर्स्ट प्राइज- आदित्य कश्यप (इंटरनेशनल स्कूल)सेकेंड प्राइज- प्रियंका कुमारी (डीडी गर्ल्स स्कूल)थर्ड प्राइज- जयंत (डीपीएस) लेख कंपीटीशनफर्स्ट प्राइज- प्रियअंतरा भारती (किलकारी)सेकेंड प्राइज- अंजली कुमारी ( संत केविंस पब्लिक स्कूल)थर्ड प्राइज- सोनालिका चंद्रा (संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल)ओपन फोटोग्राफी कंपीटीशनफर्स्ट प्राइज- डॉ शंभु शरण सिंहसेकेंड प्राइज- शक्ति कुमारथर्ड प्राइज- राहुल कुमारनुक्कड़ नाटक कंपीटीशनफर्स्ट प्राइज- डीएवी पब्लिक स्कूलसेकेंड प्राइज- संत माइकल हाइ स्कूलथर्ड प्राइज- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय राजवंशी नगरनुक्कड़ नाटक ग्रुब-बीफर्स्ट प्राइज- डीपीएस सेकेंड प्राइज- संत माइकल हाइ स्कूलथर्ड प्राइज- टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूलफैंसी ड्रेस कंपीटीशनफर्स्ट प्राइज- प्रभुदतसेकेंड प्राइज- आदित्यथर्ड प्राइज- वंशिकाइंटरनेशन टाइगर डे का प्राइजफर्स्ट प्राइज- आद्या ( नोट्रेडैम एकेडमी)सेकेंड प्राइज- साक्षी ( मे फ्लावर पब्लिक स्कूल)थर्ड प्राइज- अर्णव (ज्ञान निकेतन स्कूल)पेटिंग प्राइज- ग्रुप बीफर्स्ट प्राइज- मो कमाल (डीएवी शास्त्रीनगर)सेकेंड प्राइज- ओणम सिंह (संत मेरी स्कूल)थर्ड प्राइज – अमन राज ( मे फ्लावर स्कूल)

Next Article

Exit mobile version