2000 की खरीदारी पर खीर प्याला मुफ्त, वज्ञिापन

2000 की खरीदारी पर खीर प्याला मुफ्त, विज्ञापननोट : फोटो सरोज ने किया हैजालान शॉप में पूजा उत्सव शुरूसंवाददाता, पटना जालान शॉप में पूजा उत्सव गुरुवार से शुरू हो गया है. 17 नवंबर तक चलनेवाले इस उत्सव में प्रत्येक 2000 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को छह पीस खीर प्याला दिया जायेगा. ये बातें जालान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:09 PM

2000 की खरीदारी पर खीर प्याला मुफ्त, विज्ञापननोट : फोटो सरोज ने किया हैजालान शॉप में पूजा उत्सव शुरूसंवाददाता, पटना जालान शॉप में पूजा उत्सव गुरुवार से शुरू हो गया है. 17 नवंबर तक चलनेवाले इस उत्सव में प्रत्येक 2000 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को छह पीस खीर प्याला दिया जायेगा. ये बातें जालान शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने संवाददता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि यह ऑफर कंकड़बाग मेन रोड, बारी पथ व जगदेव पथ स्थित स्टोर में लागू होगा. इस बार दिल्ली के जाफराबाद व मुरादाबाद के अमरोहा से सामान मंगाये गये हैं. स्टोर में पुरुष, महिला के साथ बच्चों के लिए भी नये डिजाइन वाले फैंसी कपड़ों की रेंज मंगायी गयी है. साड़ियों में सूती, सिल्क से लेकर बनारसी साड़ियां तक हैं. यहां हर कपड़ा बाजार से छह से 30 फीसदी कम मूल्य पर मिलता है. मौके पर महाप्रबंधक रूपा जालान भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version