हर स्तर पर विफल है चुनावी राजनीति : अमित भादुरी

हर स्तर पर विफल है चुनावी राजनीति : अमित भादुरीपटना. कल्याणकारी विकास के लिए चार जरूरतें हैं. पहला घरेलू एवं आंतरिक बाजार के विस्तार, दूसरा सकल घरेलू उत्पादन वृद्धि से अधिक रोजगार सृजन, तीसरा आंतरिक बाजार में उत्पादन एवं मांग को बढ़ावा देना एवं चौथा विक्रेंद्रीकरण की आवश्यकता. हमारे पास विकल्प भी सीमित मात्रा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:09 PM

हर स्तर पर विफल है चुनावी राजनीति : अमित भादुरीपटना. कल्याणकारी विकास के लिए चार जरूरतें हैं. पहला घरेलू एवं आंतरिक बाजार के विस्तार, दूसरा सकल घरेलू उत्पादन वृद्धि से अधिक रोजगार सृजन, तीसरा आंतरिक बाजार में उत्पादन एवं मांग को बढ़ावा देना एवं चौथा विक्रेंद्रीकरण की आवश्यकता. हमारे पास विकल्प भी सीमित मात्रा में है, क्योंकि चुनावी राजनीति हर स्तर पर विफल दिखायी दे रही है. यह बातें जवाहर लाल नेहरू विवि, नयी दिल्ली के प्रोफेसर अमित भादुरी ने गुरुवार को कहीं. श्री भादुरी एएन सिन्हा संस्थान में स्थापना दिवस के मौके पर अनुग्रह नारायण सिन्हा की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे. विषय था द इंटरप्ले ऑफ नेशनलिज्म, डेमोक्रेसी एंड डेवलपमेंट : इंडिया 2015. संस्थान के अध्यक्ष डीएन सहाय ने कहा कि न्याय समावेशी विकास, एकरूपता एवं सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक श्रेणीक्रम में विकास के अंतर्संबंधों की प्रगति आवश्यक है. संस्थान के पूर्व निदेशक डीएम दिवाकर ने कहा कि संस्थान की संकाय सदस्य डॉ नीतू चौधरी को 15वां वार्षिक भूमंडलीय विकास सम्मेलन में स्वर्ण पदक एवं नकद 7,000 डॉलर देकर पुरस्कृत की गयी हैं. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील रे ने कहा कि यह संस्थान अनुग्रह नारायण सिंह के नाम पर स्थापित किया गया, जो न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि बिहार के प्रथम वित्त मंत्री भी थे. इस दौरान संस्थान के वार्षिक रिपोर्ट 2014-15 को प्रस्तुत किया गया. संचालन प्रोफेसर नील रतन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ पी मोहंती ने किया.

Next Article

Exit mobile version