अभियंता के पीटाई पर संघ नाराज
अभियंता के पीटाई पर संघ नाराज संवाददातापटना : कैमूर जिले के भभुआ के कार्यपालक अभियंता ई त्रिभुवन कुमार वर्मा के ऊपर छह अक्तूबर को जानलेवा हमला किया गया. यह हमला डीएम और डीएसपी आवास परिसर में ही हुआ है. इस परिसर में डीएम व डीएसपी के आवास होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहता […]
अभियंता के पीटाई पर संघ नाराज संवाददातापटना : कैमूर जिले के भभुआ के कार्यपालक अभियंता ई त्रिभुवन कुमार वर्मा के ऊपर छह अक्तूबर को जानलेवा हमला किया गया. यह हमला डीएम और डीएसपी आवास परिसर में ही हुआ है. इस परिसर में डीएम व डीएसपी के आवास होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहता है, इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने मारपीट और गाली-गलौज किया गया. इसके बावजूद सुरक्षा कर्मी असामाजिक तत्वों को रोका नहीं है. इससे प्रशासन की मंशा साफ समझा जा सकता है. गुरूवार को बिहार अभियंता सेवा संघ के महासचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशासनिक कुव्यवस्था का नायाब चेहरा सामने आया है. हमला करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो संघ शीघ्र आंदोलन करना शुरू करेगा.