महिला के इरादे भांप ब्रेक लगाया, एक फुट पहले ट्रेन रुकी और बच गयी जान

महिला के इरादे भांप ब्रेक लगाया, एक फुट पहले ट्रेन रुकी और बच गयी जान- चिरैयाटांड़ पुल के नीच ट्रैक पार करते बाल-बल बची महिला- राज्यरानी एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची जानसंवाददाता, पटनातेज रफ्तार से पटना जंकशन की ओर ट्रेन आ रही थी. दो स्टेशनों के बीच सुनसान रास्ते पर लोको पायलट पटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:57 PM

महिला के इरादे भांप ब्रेक लगाया, एक फुट पहले ट्रेन रुकी और बच गयी जान- चिरैयाटांड़ पुल के नीच ट्रैक पार करते बाल-बल बची महिला- राज्यरानी एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची जानसंवाददाता, पटनातेज रफ्तार से पटना जंकशन की ओर ट्रेन आ रही थी. दो स्टेशनों के बीच सुनसान रास्ते पर लोको पायलट पटरी पर नजर रखे हुए था कि एक महिला रेल पटरी के किनारे चलती नजर आयी. वह बार-बार मुड़ कर देख रही थी कि ट्रेन उससे कितनी दूर है. उसके कदम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, लेकिन नजरें तेजी से घूम कर ट्रेन के पास आने की स्थिति को भांप रही थी. लोको पायलट ने इस महिला के इरादे को भांप लिया. उसने ट्रेन को नियंत्रित करते हुए ब्रेक लगा कर रोक लिया. लोको पायलट समझदारी नहीं दिखाता, तो महिला की जान चली जाती. दरअसल राज्यरानी एक्सप्रेस के लोको पायलट को महिला के पटरी से नहीं हटने पर शक हुआ. उसने सूझबूझ के साथ ब्रेक लगायी. महिला के पटरी पर आने से ठीक एक फुट पहले ही ट्रेन को रोक लिया गया. सहायक लोको पायलट ने महिला को किनारे में किया और उसे समझाया भी. इस दौरान कई यात्री वहां एकत्रित हो गये. यात्री सुनील कुमार झा ने कहा कि जब महिला से पटरी पार करने के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह आये दिन यहां से आती-जाती है. लेकिन ट्रेन आते उसे नहीं दिखायी दी, यही वजह है कि वह पटरी पार कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version