छुट्टियों में भर सकेंगे रजस्ट्रिेशन फार्म
छुटि्टयों में भर सकेंगे रजिस्ट्रेशन फार्म संवाददाता, पटनादशहरा पूजा की छुट्टी में भी 10वीं व 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने का काम चलता रहेगा. इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण राय ने बताया कि सोमवार से स्कूलों में छुट्टी हो जायेगी. इसके बाद चुनावी गतिविधियों के […]
छुटि्टयों में भर सकेंगे रजिस्ट्रेशन फार्म संवाददाता, पटनादशहरा पूजा की छुट्टी में भी 10वीं व 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने का काम चलता रहेगा. इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण राय ने बताया कि सोमवार से स्कूलों में छुट्टी हो जायेगी. इसके बाद चुनावी गतिविधियों के कारण वे स्कूलों में नहीं पहुंच पायेंगे. ऐसे में रजिस्ट्रेशन का काम प्रभावित न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल की प्राचार्य विजया कुमारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. बहुत कम बच्चे ही हैं, जो दशहरा पूर्व छुट्टी में जाने से पहले रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भर पायेंगे. इसके लिए छुट्टी में भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इस बीच स्कूल के सभी शिक्षक जो चुनाव कार्य में नहीं लगाये गये हैं, वे पूजा की छुट्टी के दौरान स्कूल आयेंगे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे. इसकी जिम्मेवारी स्कूल प्राचार्य को दी गयी है.