नरकटियागंज से चार व जगदीशपुर से 1.26 लाख जब्त
नरकटियागंज से चार व जगदीशपुर से 1.26 लाख जब्तनरकटियागंज/जगदीशपुर. वाहन जांच के दौरान गुरुवार को पुलिस ने 5.26 लाख रुपये जब्त किये हैं. इसमें से तीन लाख नरकटियागंज व जगदीशपुर से 1.26 लाख रुपये जब्त किये गये. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह तथा दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की […]
नरकटियागंज से चार व जगदीशपुर से 1.26 लाख जब्तनरकटियागंज/जगदीशपुर. वाहन जांच के दौरान गुरुवार को पुलिस ने 5.26 लाख रुपये जब्त किये हैं. इसमें से तीन लाख नरकटियागंज व जगदीशपुर से 1.26 लाख रुपये जब्त किये गये. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह तथा दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान एक कार से दो लाख व पिकअप वैन से एक लाख रुपये बरामद किये गये हैं. कार नगर के किराना व्यवसायी केदार प्रसाद की है. वहीं, पिकअप वैन मुरगा व्यवसायी दीपू यादव का है. केदार प्रसाद का कहना है कि वह पैसा एसबीआइ पार्टी के नाम से ड्राफ्ट बनाने के लिए ले जा रहे थे. वहीं दीपू यादव का कहना है कि वह मुरगा खरीदने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पैसा किस काम के लिए ले जाया जा रहा था़ जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर बनकटवा निवासी राजेश पांडेय की बाइक से एक लाख 26 हजार 500 रुपये जब्त किया गये हैं.