पटना में एएसपी को मोरी गोली
पटना में एएसपी को मोरी गोलीपटना : फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड सुरेश कुमार को गुरुवार की देर रात करीब 12:30 अपराधियों ने गोली मार दी. कोतवाली थाने के पास छज्जू बाग में वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एएसपी राकेश कुमार को तीन गोलियां लगीं. एक सिर […]
पटना में एएसपी को मोरी गोलीपटना : फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड सुरेश कुमार को गुरुवार की देर रात करीब 12:30 अपराधियों ने गोली मार दी. कोतवाली थाने के पास छज्जू बाग में वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एएसपी राकेश कुमार को तीन गोलियां लगीं. एक सिर को छुते हुए निकल गयी, जबकि एक -एक गोली बांह व पीठ में लगी है. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विकास वैभव व उनकी पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो युवकों को एएसपी ने रुकने का इशारा किया. लेकिन, दोनों युवक रुकने के बजाय तेजी से भागने लगे. इस पर एएसपी ने उनका पीछा किया. इसके बाद खुद को घिरते हुए देख युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इधर एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. राकेश कुमार की हाल ही में फुलवारीशरीफ में पोस्टिंग हुई थी. इसके पहले ये जमालपुर में पदस्थापित थे.