पांच सीटों के लिए भाकपा ने घोषित किये प्रत्याशी
पटना. भाकपा-माले ने देर शाम अपने कोटे की शेष बची पांच सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. माले प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा और महागंठबंधन को परास्त करने का मन बना चुकी है. जनता के […]
पटना. भाकपा-माले ने देर शाम अपने कोटे की शेष बची पांच सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. माले प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा और महागंठबंधन को परास्त करने का मन बना चुकी है. जनता के सवालों पर वाम दलों की एकता चुनाव में मजबूती से उभरी है. यही एकता बिहार को नई दिशा देगी. भाकपा-माले की पांच प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही चुनाव में कुल 96 उम्मीदवार हो गये.
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव : बिहारशरीफ- अरुण यादव, बाजपट्टी -शैलेंद्र कुमार, प्राणपुर-प्रदीप कुमार राय, अलीनगर
-हरिहर झा , दीनारा-अक्षय लाल पासवान.