फुलवारी छोड़ सभी बूथों पर लगेगी डबल इवीएम!

पटना : जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर हुए नामांकन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अंतिम दिन हुए 125 नामांकन के साथ ही पटना जिले के चौदह विधानसभा में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 300 के पार पहुंच गयी है. सबसे अधिक 36 नामांकन दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए हैं. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 5:27 AM
पटना : जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर हुए नामांकन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अंतिम दिन हुए 125 नामांकन के साथ ही पटना जिले के चौदह विधानसभा में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 300 के पार पहुंच गयी है. सबसे अधिक 36 नामांकन दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए हैं. इसके साथ ही कुम्हरार से 34 जबकि बांकीपुर, मोकामा और मसौढ़ी से 23-23 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सबसे कम 15 नामांकन फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से हुए हैं.
एक इवीएम पर नोटा छोड़ पंद्रह उम्मीदवारों के नाम ही लिखे जा सकते हैं : शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होनी है. स्क्रूटनी के दौरान गलत भरने वाले उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द किया जायेगा. एक इवीएम पर नोटा छोड़ कर पंद्रह उम्मीदवारों के नाम से लिखे जा सकते हैं.
ऐसी परिस्थिति में फिलहाल फुलवारी छोड़ सभी विधानसभा क्षेत्र में डबल इवीएम का इस्तेमाल होने की नौबत लग रही है.
अगर सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक नामांकन वापस नहीं होता है
तो करीब 4300 से अधिक बूथों के लिए 8600 से अधिक बैलेट यूनिट इवीएम उपलब्ध कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती का सबब बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version