लोकनायक की पुण्यतिथि मनी
पटना : लोकनायक जय प्रकाश नारायण की गुरुवार को 36वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. लोकनायक जय प्रकाश नारायण मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की अोर से कदमकुआं के अरविंद इंस्टीच्यूट के प्रागंण मेें एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ प्रत्युष नंदन और महासचिव अमिताभ ऋतुराज व अरविंद निषाद, शारदा नंदन सोनू, नारायण […]
पटना : लोकनायक जय प्रकाश नारायण की गुरुवार को 36वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. लोकनायक जय प्रकाश नारायण मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की अोर से कदमकुआं के अरविंद इंस्टीच्यूट के प्रागंण मेें एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ प्रत्युष नंदन और महासचिव अमिताभ ऋतुराज व अरविंद निषाद, शारदा नंदन सोनू, नारायण नकुल आदि ने संबोधित किया.
डा प्रत्युष नंदन ने कहा कि लोकनायक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने दो-दो क्रांतियों 1942-1974 का नेतृत्व किया था. महासचिव अमिताभ ऋतुराज ने जेपी को नमन करते हुए कहा कि अपनी माताजी के साथ उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. अरविंद निषाद ने कहा कि जेपी आज भी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं. इधर, राजद कार्यालय में गुरुवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 36 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. इसकी आध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने की. राजद नेताओं ने लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचार, शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया था. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, भाई सनोज यादव, प्रमोद यादव, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, डा प्रेम कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव, रामजी पासवान उर्फ व्यास जी, डा आदित्य कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, विनोद कुमार, राजेंद्र यादव, गोसाई यादव, सुरेंद्र सिंह यादव प्रमुख थे.
रालोसपा ऑफिस में जेपी की पुण्यतिथि मनायी गयी : रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में जेपी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जेपी की प्रतिमा पर पूष्पांजलि अर्पित करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पत्रकार फजल ईमाम मल्लिक ने कहा कि जिन आदर्शों की रक्षा के लिए जेपी के संपूर्णक्रांति की शुरुआत की थी. वह आज भी प्रासंगिक है. अपने को जेपी के अनुयायी कहने वाले नीतीश–लालू ने कांग्रेस के साथ समझौता कर जेपी के आत्मा को ठेस पहुंचायी है.
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, विज्ञान स्वरूप सिंह, महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’, नरेश महतो, महासचिव दिलीप कुमार दिल्लू, सचिव भोला शर्मा, चन्द्रभूषण भट्ट, पटना महानगर अध्यक्ष अजय सिंह गुड्डू, युथ के प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुशवाहा, केतन कुमार आदि उपस्थित थे.
भाजपा कार्यालय में मनी पुण्यतिथि : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि का आयोजनन किया गया. जेपी जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, विधानसभा में प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख, विधायक नितिन नवीन ने कदम कुआं पटना स्थित जेपी निवास में लोकनायक के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पटना सिटी. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के स्मृति पर्व पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. वरदायिनी संस्था की ओर से आयोजित सभा की अध्यक्षता कासिम चांद ने की. संचालन प्रदीप मेहता ने किया. कार्यक्रम में डॉ एकबाल अहमद, जफर जाहेदी, भूषण माली, मो कलाम, उमेश कुमार, कलीमउद्दीन, शकुंतला प्रजापति, चांद आलम आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने जेपी आंदोलन को परिवर्तन का आंदोलन बताया. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा व 74 जेपी आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीप्रकाश मालाकार की अध्यक्षता में स्मृति सभा हुई.
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद यादव,अवधेश सिन्हा, हरि सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अंजनी पटेल, साधु भगत, अनिल पासवान, पप्पू ठाकुर, विजय मालाकार, प्रदीप रजक, पप्पू पटेल आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश व लालू जेपी के आदर्श को भूल गये हैं.