9वीं में स्कूलों में नहीं ले सकेंगे एडमिशन

बिना टीसी के नामांकन लेने पर फंसेंगे स्कूल पटना : अभी तक स्कूलों में क्लास वन में नामांकन कराने में दिक्कतें होती थीं. लेकिन, अब दूसरे किसी भी क्लास में नामांकन लेना कठिन हो जायेगा. सीबीएसइ के मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकन लेना आसान नहीं होगा. सीबीएसइ ने इसको लेकर कई नियम बनाये हैं. बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:49 AM
बिना टीसी के नामांकन लेने पर फंसेंगे स्कूल
पटना : अभी तक स्कूलों में क्लास वन में नामांकन कराने में दिक्कतें होती थीं. लेकिन, अब दूसरे किसी भी क्लास में नामांकन लेना कठिन हो जायेगा. सीबीएसइ के मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकन लेना आसान नहीं होगा. सीबीएसइ ने इसको लेकर कई नियम बनाये हैं. बोर्ड की मानें, तो अब 9वीं क्लास में कोई भी स्कूल नामांकन नहीं ले सकता है. भले नामांकन की प्रक्रिया फरवरी के बाद शुरू होगी, लेकिन इसकी जानकारी अभी से स्कूलों को दी जा रही है.
टीसी बिना नहीं नामांकन
सीबीएसइ के निर्देश के अनुसार अब किसी भी क्लास में नामांकन के लिए टीसी होना आवश्यक है. कोई भी स्कूल नामांकन लेने से पहले स्टूडेंट से टीसी लेगा. इसके बाद ही नामांकन हो पायेगा.
सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो इस प्रक्रिया से बोर्ड उन स्कूलों तक आसानी से पहुंच जायेगा, जो सीबीएसइ के नाम पर स्कूल चला रहे हैं. बोर्ड के अनुसार 8वीं के बाद टीसी भी वही मान्य होगा, जिनके पास सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल का टीसी होगा. पटना के कई स्कूलों में तो बिना टीसी के धड़ल्ले से नामांकन हो रहा है. इसमें कई स्कूल ऐसे है, जिनका अलग-अलग एरिया में ब्रांच स्कूल चलता है. सीबीएसइ से ये स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं हैं, लेकिन यहां से 7वीं की पढ़ाई करने के बाद 8वीं में मान्यता प्राप्त ब्रांचवाले स्कूल में स्टूडेंट का नामांकन हो जाता है. सीबीएसइ ने नॉन एफिलिएटेड ब्रांच स्कूल के स्टूडेंट के नामांकन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
तो नामांकन होगा रद्द
सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को
स्पष्ट कर दिया है कि जो भी
स्कूल किसी भी क्लास में नॉन एफिलिएटेड स्कूल के स्टूडेंट का नामांकन लेते हैं, तो पकड़ में आने के बाद ऐसे सारे नामांकन रद्द कर दिये जायेंगे. इसके बाद की जिम्मेवारी सीबीएसइ की नहीं होगी. बोर्ड ने हर स्कूलों को 9वीं में नामांकन लेने से मना कर दिया है. 9वीं में वहीं स्टूडेंट आगे के क्लास में जायेंगे, जो उस स्कूल के रेगूलर स्टूडेंट होंगे.
9वीं में नामांकन की जांच
बोर्ड जांच कर देखेगा कि कौन से स्कूल में 9वें क्लास में नामांकन लिया गया है
स्टूडेंट के सारे स्कूलों की पूरी जानकारी लेगा सीबीएसइ
9वीं में नामांकनवाले स्टूडेंट के टीसी की जांच होगी
टीसी में नॉन एफिलिएटेड और एफिलिएटेड स्कूल की जांच की जायेगी

Next Article

Exit mobile version