आज पूछें न्यूरो से जुड़े सवाल
प्रभात खबर की पहल पर डॉक्टर से फिर मिलेंगे मरीज पटना : कॉफी विद् डॉक्टर की तीसरी शृंखला में शुक्रवार (नौ अक्तूबर) को न्यूरो से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा होगी. प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस कार्यक्रम में पारस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी कंसलटेंट डॉ मुकुंद प्रसाद आम […]
प्रभात खबर की पहल पर डॉक्टर से फिर मिलेंगे मरीज
पटना : कॉफी विद् डॉक्टर की तीसरी शृंखला में शुक्रवार (नौ अक्तूबर) को न्यूरो से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा होगी. प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस कार्यक्रम में पारस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी कंसलटेंट डॉ मुकुंद प्रसाद आम लोगों के साथ इस बीमारी पर चर्चा करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे. यह कार्यक्रम दोपहर तीन से पांच बजे तक पारस हॉस्पिटल में चलेगा. जो मरीज डॉक्टर से न्यूरो संबंधी बीमारी के बारे में उपचार व रोकथाम की जानकारी लेना चाहते हैं, वे 0612-7107744, 9661615361 पर मुफ्त परार्मश के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बड़ी संख्या में आमंत्रित : इस चर्चा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग आमंत्रित किये गये हैं. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति नि:शुल्क परामर्श के उपरोक्त नंबर पर कॉल कर सकेंगे. इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को शुक्रवार की दोपहर ढ़ाई बजे तक पहचान पत्र के साथ पारस अस्पताल के मुख्य द्वार पर रिपोर्ट करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद उनको कार्यक्रम में शामिल कर लिया जायेगा.
जानकारी के लिए करें संपर्क : कॉफी विद् डॉक्टर से संबंधित कोई भी जानकारी या सूचना इ-मेल आइडी brand.patna@prabhatkhabar.in से ली जा सकेगी. विस्तृत जानकारी के लिए प्रभात खबर कार्यालय के नंबर 0612-3058371, 7107744 पर या 9661615361 पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं.