पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोट भी नहीं पड़े हैं और यहां बयानों की जंग तेज हो गयी है. आज इस सिलसिले को आगे बढाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्म पिशाच कहा है. कल नरेंद्र मोदी ने मुंगेर की सभा में जनता को संबोधित करते हुए लालू कोशैतानबताया था जिसका जवाब आज राजद प्रमुख ने दिया है.
खबर है कि लालू प्रसाद यादव आज दिन के 12 बजे नरेंद्र मोदी की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और मोदी की रैलियों पर रोक लगाने की मांग करेंगे. आज मीडिया से बता करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुझे गाली दी है जो एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. पहले उन्होंने बिहारियों के डीएनए पर सवाल उठाते हुए इसे गंदा कहा था. अब वह मुझे शैतान बोलकर पिछड़ों का अपमान कर रहे हैं.
लालू ने कहा कि मोदी ने मुझे अपमानित किया है. नरेंद्र मोदी खुद ब्रह्म पिशाच हैं और हम पिशाच का दवा जानते हैं. बिहार में पीला सरसों और मरचाई (मिर्च) का धुंआ करके ब्रह्म पिशाच मोदी को यहां से भगायेंगे.
क्या है मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की बदहाली के लिए कांग्रेस, राजद व जदयू तीनों जिम्मेदार है. पीएम मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए तीनों दल एक हो गये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसके शरीर में शैतान बसता है. वैसे लोगों से दूर रहने की जरुरत है. ऐसे लोगों के हाथ में बिहार की बागडोर कैसे सौंपी जा सकती है. मोदी ने कहा कि आखिर शैतान ने लालू को पहचान लिया. उन्होंने शैतान को लालू का रिश्तेदार भी बताया.
लालू-नीतीश का ट्वीट वार
नरेंद्र मोदी के इस बयान का नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर फौरन जवाब दिया. लालू ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी अपने मनगढंत शैतान से बिहार को और अपमानित न करें. मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं कि मेरा वो बयान दिखाएं. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी के बयान से साफ झलकता है कि वह कितने हताश हैं.