15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गौमांस को राष्ट्रीय आहार घोषित कराना चाहते है नीतीश : सुशील मोदी

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बीफ मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बताये कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गौमांस संबंधी बयान एवं जम्मू-कश्मीर […]

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बीफ मामले पर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बताये कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गौमांस संबंधी बयान एवं जम्मू-कश्मीर के विधायक की बीफ पार्टी पर मौन क्यों है. गौर हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीते दिनों दादरी कांड का हवाला देते हुए कहा था कि क्या हिंदू बीफ नहीं खाते है. वहीं, बुधवार को श्रीनगर में निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने गोमांस की पार्टी का आयोजन किया था.

इन दोनों मामलों पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है और पूछा है कि लालू प्रसाद के गोमांस संबंधी बयान और जम्मू-कश्मीर के विधायक की बीफ-पार्टी पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली. इसके आगे उन्होंने कहा है कि क्या उनकी धर्मिनरपेक्षता गोमांस को राष्ट्रीय आहार घोषित कराना चाहती है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान लालू प्रसाद यादव के गौमांस पर दिये गये बयानों को लेकर तीखा हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने गौमांस खाने वाली टिप्पणी देकर यदुवंशियों का घोर अपमान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुङो हैरानी है कि शैतान को प्रवेश करने के लिए लालू का ही शरीर मिला. लालू का पता शैतान को कैसे मिला. शैतान को उन्हें छोड़कर किसी और का शरीर नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें