बिग बॉस 9 में दिखेंगे शाहिद-आलिया
बिग बॉस 9 में दिखेंगे शाहिद-आलियाबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आनेवाले फिल्म शानदार का जम कर प्रोमोशन कर रहे है. सुनने में आया है शाहिद और आलिया बहुत जल्द बिग बॉस-9 के सेट पर फिल्म शानदार का प्रोमोशन करते हुए नजर आयेंगे. फिल्म शानदार पहली फिल्म होगी, जो सलमान खान […]
बिग बॉस 9 में दिखेंगे शाहिद-आलियाबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आनेवाले फिल्म शानदार का जम कर प्रोमोशन कर रहे है. सुनने में आया है शाहिद और आलिया बहुत जल्द बिग बॉस-9 के सेट पर फिल्म शानदार का प्रोमोशन करते हुए नजर आयेंगे. फिल्म शानदार पहली फिल्म होगी, जो सलमान खान के शो बिग बॉस 9 से प्रोमोट की जायेगी. बिग बॉस सीजन 9 रविवार से शुरू होने जा रहा है. खबर के मुताबिक फिल्म शानदार की जोड़ी 17 अक्तूबर को बिग बॉस डबल ट्रबल में दिखेगी. शो में शाहिद और आलिया सलमान के साथ स्टेज तो शेयर करेंगे, लेकिन यह पक्का नहीं है कि वह बिग बॉस के घर में आये हुए प्रतिभागियों से मिलेंगे और बिगबॉस शो में डांस करेंगे. खास बात यह है किआलिया का यह पहला अनुभव होगा, जब वह बिग बॉस के किसी भी सीजन में सेट पर जा रही हैं. हालांकि शाहिद दूसरी बार शो में जा रहे हैं. शाहिद और आलिया झलक दिखला जा रीलोडेड के समापन में प्रोमोशन करते हुए नजर आयेंगे.