प्रोफेशनल ट्रेनिंग के बाद देंगी प्रस्तुति
प्राेफेशनल ट्रेनिंग के बाद देंगी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनादुर्गापूजा की तैयारी सभी लोग काफी धूमधाम से करने में लगे हैं. इस अवसर पर शहर में हर तरफ डांडिया और गरबा की बड़ी तैयारी चल रही है. मगध महिला कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी डांडिया एवं गरबा कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा […]
प्राेफेशनल ट्रेनिंग के बाद देंगी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनादुर्गापूजा की तैयारी सभी लोग काफी धूमधाम से करने में लगे हैं. इस अवसर पर शहर में हर तरफ डांडिया और गरबा की बड़ी तैयारी चल रही है. मगध महिला कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी डांडिया एवं गरबा कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है. बीबीए विभाग की ओर से शरदोत्सव-2015 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इंटर डिपार्टमेंट कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसके लिए कॉलेज की करीब 90 लड़कियों ने रिहर्सल में हिस्सा लिया, जिन्हें 10-10 के ग्रुप में बांट दिया गया था.कोरियोग्राफर दे रहे ट्रेनिंगमगध महिला कॉलेज में छात्राअों को डांडिया एवं गरबा के लिए प्रोफेशनल कोरियोग्राफर ट्रेनिंग दे रहे हैं. कोरियोग्राफर माइकल, राकेश, मोनू कॉलेज परिसर में छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं. वे छात्राओं को पूरे नियम-कायदे के साथ गरबा एवं डांडिया सिखा रहे हैं. प्रत्येक दिन क्लास के बाद दो घंटे की ट्रेनिंग होती है. दिखेंगे महिलाओं के विभिन्न चेहरेइस अवसर पर और भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे. सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, जर्नी ऑफ वीमेन एवं पोयम में छात्राएं हिस्सा लेंगी. जर्नी ऑफ वीमेन में रजिया सुलतान से लेकर सायना नेहवाल तक की भूमिकाओं में छात्राएं दिखेंगी. महिलाओं के बदलते परिवेश और महिला शक्तिकरण को दरसाया जायेगा. छात्राएं ड्रेस करेंगी हायरगरबा, डांडिया एवं अन्य कार्यक्रम काे पेश करने के लिए छात्राओं के कपड़े को हायर किया जायेगा. छात्राओं की जरूरतों को देखते हुए ड्रेस, कॉस्मेटिक सभी कुछ कॉलेज की तरफ से व्यवस्था की जायेगी. एक तरह के लिबास में छात्राएं प्रदर्शन करेंगी.