जी न्यूज सर्वे : एनडीए को मिल सकता है पूर्ण बहुमत

162 : सीटें एनडीए को मिलने का अनुमान 51 : सीटें महागंठबंधन को मिल सकती हैं 30 : सीटों पर काफी नजदीक मुकाबला 54 : फीसदी मतदाता राजग के साथ 40.2 : प्रतिशत मतदाता महागंठबंधन के पक्ष में पटना : जी मीडिया की ओर से कराये गये सर्वे में बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 6:48 AM
162 : सीटें एनडीए को मिलने का अनुमान
51 : सीटें महागंठबंधन को मिल सकती हैं
30 : सीटों पर काफी नजदीक मुकाबला
54 : फीसदी मतदाता राजग के साथ
40.2 : प्रतिशत मतदाता महागंठबंधन के पक्ष में
पटना : जी मीडिया की ओर से कराये गये सर्वे में बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गयी है. सर्वे पांच से आठ अक्तूबर के बीच किया गया है. सर्वे के अनुसार 54 फीसदी मतदाता राजग को वोट करेंगे जबकि 40.2 प्रतिशत मतदाता महागंठबंधन के पक्ष में वोट डाल सकते हैं. 5.8 प्रतिशत लोग अन्य को चुन सकते हैं. सर्वे के मुताबिक यदि आज मतदान होता है तो राजग 162 सीटें जीतकर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरेगा जबकि महागंठबंधन को 51 सीटें मिल सकती है.
30 सीटों पर काफी नजदीक मुकाबला देखने को मिलेगा. सर्वे के अनुसार 35.1 प्रतिशत मुसलिम मतदाता राजग को वोट कर सकते हैं जबकि 57.9 प्रतिशत मुसलिम वोटर महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगे. सर्वे में यह बात सामने आयी है कि हिंदू भारी संख्या में भाजपा के नेतृत्व वाले गंठबंधन को चुनेंगे. 57.8 फीसदी हिंदू मतदाता राजग को वोट करेंगे जबकि 36.6 प्रतिशत हिंदू महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगे.
सर्वे में यादव मतदाताओं के बारे में भी बताया गया है. राजग को 43.3 प्रतिशत यादव समुदाय का वोट मिल सकता है, जबकि महागंठबंधन को 51.9 प्रतिशत और अन्य को 4.8 फीसदी वोट मिलेगा. सर्वे से पता चलता है कि महिला मतदाताओं का रूझान राजग की तरफ है. करीब 57.5 फीसदी महिला मतदाता राजग के लिए वोट करेंगी जबकि 36.0 प्रतिशत महिलाएं महागंठबंधन के पक्ष में और 6.5 महिलाएं अन्य को चुनेंगी.

Next Article

Exit mobile version