आज शाम से थम जायेगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर

10 जिलों के 49 विस क्षेत्रों में मतदान सोमवार को पटना : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव का प्रचार शनिवार के शाम पांच बजे थम जायेगा. इस चरण में दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र में मतदान 12 अक्तूबर को होगा़ नक्सल ग्रस्त जिलों में जहां तीन बजे तक मतदान तय किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 7:03 AM
10 जिलों के 49 विस क्षेत्रों में मतदान सोमवार को
पटना : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव का प्रचार शनिवार के शाम पांच बजे थम जायेगा. इस चरण में दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र में मतदान 12 अक्तूबर को होगा़ नक्सल ग्रस्त जिलों में जहां तीन बजे तक मतदान तय किया गया है, वहां शनिवार को तीन बजे ही चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा और जिस अपराधग्रस्त क्षेत्रों में मतदान चार बजे तक होगा, वहां शनिवार को चार बजे ही चुनाव प्रचार थम जायेगा़
जहां तीन बजे चुनाव प्रचार बंद होगा : तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा (सु.), जमुई, झाझा और चकाई
जहां चार बजे चुनाव प्रचार बंद होगा : अलौली, बेलदौर, कटोरिया और बेलहर
पहले चरण में मतदान : समस्तीपुर जिल के कल्याणपुर (सु.), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु.), बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर, बछबाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (सु.), खगड़िया जिले के अलौली (सु.), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, भागलुपर जिले के विहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सु.), कहलागांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर बांका जिले के अमरपुर, धोरैया (सु.), बांका, कटोरिया (जजा), बेलहर, मुंगेर जिले के तारापुर, मुंगेर, जमालपुर लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा और लखीसराय, शेखपुरा जिले के शेखपुरा और बरबीघा, नवादा जिले के रजौली (सु.), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारिसलीगंज और जमुई जिले के सिकंदरा (सु.), जमुई, झाझा और चकाई शामिल है़
पहले चरण के चुनाव में जिनकी साख दावं पर
हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, भाजपा की रेणु कुशवाहा, कांग्रेस के सदानंद सिंह, कांग्रेस के ही राम देव राय और माकपा के राम देव वर्मा की साख दावं पर है़

Next Article

Exit mobile version