Advertisement
नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेस : 14 महीने बाद PM मोदी को आयी बिहार की याद
पटना : बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया. पहले चरण में 49 सीटों मतदान होना है जिसमें प्रमुख रूप से पूर्वी बिहार, समस्तीपुर व नवादा जिला शामिल है. चुनाव प्रचार थमने के बाद आज महागंठबंधन के नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां […]
पटना : बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया. पहले चरण में 49 सीटों मतदान होना है जिसमें प्रमुख रूप से पूर्वी बिहार, समस्तीपुर व नवादा जिला शामिल है. चुनाव प्रचार थमने के बाद आज महागंठबंधन के नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां अपने चुनावी एजेंडे को एक बार फिर समाने रखा, वहीं एक बार फिर विरोधी दलों पर हमला बोला. नीतीश ने कहा, प्रधानमंत्री को आरक्षण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने बिहार को लेकर कई वादे किये लेकिन बिहार की याद आयी उन्हें 14 महीने बाद.
लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विशेष दर्जा की बात कही थी, उसका क्या हुआ प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे पर चुप हैं. विशेष राज्य के दर्जा से हमें बेहद फायदा होगा हमारे यहां निवेश हुआ है लेकिन विशेष राज्य के दर्जा से बिहार को फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री के पैकेज के एलान पर नीतीश ने एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि मैंने इस पर आपको पहले ही पूरा ब्यौरा दे दिया है. प्रधानमंत्री बार – बार मुझे अहंकारी बुलाते हैं.
बिहार के हितों पर जब हम मांग करते हैं तो वह कुछ नहीं कहते. हमने वित्त मंत्री से मिलकर कई बार अपनी बात रखी. चिट्ठी लिखी हमें जो जवाब मिला उसका कोई खास अर्थ नहीं है, हमें लिखी चिट्ठी में उन मांगो का जिक्र ही नहीं है. बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है. सभी पार्टियों ने प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाया. कई लोकलुभावने वादे किये तो एकदूसरे के लिए आवेश में आकर ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिससे चुनाव आयोग को संज्ञान लेना पड़ा. चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement