माकपा ने 10 प्रत्याशियों की जारी की सूची

पटना : माकपा ने शनिवार काे अपने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी मुख्यालय में माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसके साथ ही माकपा के कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार वाम ब्लॉक एनडीए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 5:42 AM
पटना : माकपा ने शनिवार काे अपने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी मुख्यालय में माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसके साथ ही माकपा के कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार वाम ब्लॉक एनडीए और महागंठबंधन को करारा जबाव देगा. माकपा सचिव ने बताया कि आज अंतिम सूची जारी की गयी है.
कौन कहां से हुआ माकपा प्रत्याशी
राजगीर: परमेश्वर प्रसाद, रुन्नी सैदपुर: देवेंद्र यादव, किशनगंज :श्याम गुप्ता, लौकहा :रामपरि, फुलपरास : उमेश राॅय, पिपरा (पू.चंपारण) : राज मंगल प्र, मोतिहारी : अरविंद कुमार, सुगौली : मदन मोहन यादव, कहलगांव : संजीव कु, नाथ नगर : मनोहर मंडल.

Next Article

Exit mobile version