profilePicture

अनाप-शनाप भाषण दे रहे महागंठबंधन के नेता

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का पलटवार भाजपा ने बिहार वासियों से की रिकाॅर्ड तोड़ मतदान करने की अपील पटना : केंद्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री सह चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने पहले चरण के चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद बिहार के विकास के लिए लोगों से एनडीए को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 5:46 AM
an image
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का पलटवार
भाजपा ने बिहार वासियों से की रिकाॅर्ड तोड़ मतदान करने की अपील
पटना : केंद्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री सह चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने पहले चरण के चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद बिहार के विकास के लिए लोगों से एनडीए को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने लोकतंत्र और विकास के लिए रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की है. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की 49 सीटों में दो तिहाई सीट एनडीए के खाते में आयेगी. श्री कुमार शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनके साथ चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व सांसद सीपी ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा तथा प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय मयूख और देवेश कुमार भी थे.
कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने 2010 के विधानसभा चुनाव में 53 प्रतिशत तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.5 प्रतिशत मतदान किया था. उन्होंने मतदाताओं से अपील की थी कि वे कम-से-कम 75 से 80 फीसदी मतदान करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्र में सकारात्मक कैपेंन चलाया. विकास, सुशासन, उद्योग धंधे, रेल, शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की बात की.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए सवा करोड़ का पैकेज दिया है. यह पैकेज सही तरीके से कार्यान्वित हो इसके लिए बिहार में भी केंद्र की सहयोग करने वाली सरकार बननी चाहिए. उन्होंने प्रथम चरण के चुनाव को ओपनिंग बैट्समैन की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार की तरक्की के लिए स्थिर और सक्षम सरकार चाहिए. 70 के दशक में बिहार ने देश को एक परिवर्तन की दिशा दी थी.
इस बार भी बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवा वोटर हैं. यह बिहार में बदलाव चाहते हैं. भाजपा बिहार को बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश में बदल देगी. उन्होंने कहा कि हरित क्रांति और मत्स्य पालन वाले क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होगा. यहां के लोग विकास के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार राष्ट्रीय मूल्यांकन में कैसे बेहतर हो. इस पर हमे सोचना चाहिए. उन्होंने कहा बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
बेंगलूर में पांच लाख से अधिक बिहारी उनकी समृद्धि में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में टैलेंट ड्रेन हो रहा है. इसे रोकना होगा.
इसके लिए बिहार में ऐसा माहौल बनाना होगा यहां से प्रतिभा का पलायन न हो. विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता विकास की जगह अनाप-शनाप भाषण दे रहे हैं. लोगों से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील करते हुए नारा दिया कि बिहार जीताओ, विकास लाओ.

Next Article

Exit mobile version