पद्माशा झा का हम से इस्तीफा

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) की राष्ट्रीय प्रवक्ता पद्माशा झा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. देश शाम हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उसे स्वीकार भी कर लिया. पद्माशा झा ने पिछले दिनों हाजीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जगन्नाथ राय के नामांकन के बाद उन्हें बधाई देने उन्हें घर गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:00 AM
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) की राष्ट्रीय प्रवक्ता पद्माशा झा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. देश शाम हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उसे स्वीकार भी कर लिया. पद्माशा झा ने पिछले दिनों हाजीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जगन्नाथ राय के नामांकन के बाद उन्हें बधाई देने उन्हें घर गयी थी. इस पर हम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
पद्माशा झा ने कहा कि मुझे मीडिया के जरिये ही यह पता चला था मुझसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. पहले मुझसे उसके बारे में पूछना चाहिए था. वे हाजीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जगन्नाथ राय के घर गयी थी. उनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता बहुत पुराना है. इसी वजह से वे सपरिवार उनके घर गयी थी.
जहां तक हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की तरफ से शुभकामना देने का सवाल है तो ऐसे कोई बात नहीं हुई. पार्टी के शो कॉज पूछने की खबर से मैं खुद हैरान हूं. वे ऐसा कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में स्वच्छ मुद्दे की पक्षधर हैं. इसलिए पार्टी से वह इस्तीफा दे रही है.
उधर, हम के प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पद्माशा झा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में महत्वाकांक्षी लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है. वे हम पार्टी में रह कर पार्टी विरोधी गतिविधि कर रही थी. उनसे जब स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Next Article

Exit mobile version