पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का मौसम है. उसी बीच सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के एक मंत्री का पैसे लेते हुए वीडियो पूरी तरह वायरल हो गया है. वीडियो की शुरुआत लालू-नीतीश की तस्वीर के साथ होती है. जिसमें बकायदा वॉयस ओवर भी डाला गया है. वीडियो के मुताबिक बिहार सरकार में निबंधन और उत्पाद मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा मुंबई की एक काल्पनिक कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपया लेते हुए दिख रहे हैं. पैसे लेने के बाद मंत्री दरवाजा बंद करते हैं और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री को फोन लगाकर कंपनी के कर्मचारी से मिलवाने की बात करते हैं. यूट्यूब पर यह वीडियो जय हिंद बिहार के नाम से अपलोड दिखाई दे रहा है जबकि वीडियो में लिखा गया है कि नीतीश कुमार के मंत्री घूस लेते हुए कैमरे में कैद.
मीडिया में खबर आने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में मंत्री अवधेश कुशवाहा से इस्तीफा ले लिया है. जानकारी के मुताबिक नीतीश के निर्देश पर मंत्री ने अपना इस्तीफा फैक्स से भेजा है जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है.वीडियो में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए गाने एक बार बीजेपी इस बार बीजेपी जो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की आवाज में गाया गया है उसे भी दिखाया गया है. वीडियो में निबंधन और उत्पाद मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा जो पिपरा विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार भी हैं. उन्हें सोफे पर बैठे दिखाया गया है. उसके बाद पैसे देनेवाला शख्स उन्हें पैसे देते हुए बोलता है पूरे चार लाख हैं. उसके बाद कुशवाहा उठकर दरवाजे की कुंडी लगाते हैं और इत्मीनान से आकर सोफे पर बैठ जाते हैं.
वीडियो के अंदर टेक्सट के रूप में बार-बार एक्स फाइल्स का नाम सामने आता है. हालांकि वीडियो और उसकी सत्यता जांच का विषय है. साथ ही प्रभात खबर डॉट कॉम वीडियो में दिखाए गए दावे और आरोपों की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है. वीडियो में नीतीश कुमार के विकास और सुशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा किया गया है.