यह छत भी गिर जायेगी
ओटी की छत जजर्र, दीवारों में भी दरार पटना : पीएमसीच प्रशासन ऑपरेशन थियेटर की छत गिरने के बाद भी नहीं जागा है. अभी भी कई ओटी की छत जजर्र है, जो कभी भी गिर सकती है. वहीं, दीवारों की हालत भी खस्ता है. ज्ञात हो कि शनिवार को एक ओटी की छत गिर गयी. […]
ओटी की छत जजर्र, दीवारों में भी दरार
पटना : पीएमसीच प्रशासन ऑपरेशन थियेटर की छत गिरने के बाद भी नहीं जागा है. अभी भी कई ओटी की छत जजर्र है, जो कभी भी गिर सकती है. वहीं, दीवारों की हालत भी खस्ता है. ज्ञात हो कि शनिवार को एक ओटी की छत गिर गयी.
बताया जाता है कि ऑपरेशन थियेटर से जैसे ही मरीज को बाहर किया गया, अचानक छत गिर गयी. अगर ऑपरेशन के दौरान छत गिरती, तो मरीज की जान जा सकती थी. डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी घायल हो सकते थे. घटना पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर की है.
ओटी में एक मरीज के टूटे पैर का ऑपरेशन चल रहा था. ऑपरेशन होने के बाद मरीज को निकाला ही गया था कि छत गिर पड़ी. मरीज के साथ डॉक्टर व नर्स ओटी से बाहर निकल चुके थे. ओटी स्टाफ सामान बटोर रहा था. अचानक ओटी टेबल पर छत के टुकड़े गिरने से अफरा–तफरी मच गयी. कर्मचारी डर कर भाग गये. बगल में न्यूरो का ओटी है. वहां ऑपरेशन की प्रक्रिया में लगे स्टाफ भी भाग कर हड्डी रोग के ओटी में चले आये.
ओटी का हाल
पीएमसीएच में लगभग 15 ओटी हैं, जिनमें वर्षो से कुछ नया नहीं किया गया है. मरीजों का ऑपरेशन होता है, पर भगवान भरोसे. बावजूद इसके हर दिन 50 ऑपरेशन होते हैं.