डॉक्टरों के नाम और नंबर होंगे डिस्प्ले

पटना: पीएमसीएच में हर दिन राउंड पर लगाये गये डॉक्टरों के नंबर व नाम डिस्प्ले होंगे. इमरजेंसी में देर रात आये मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सात महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. इसे तीन दिनों के भीतर सख्ती से लागू कर दिया जायेगा. ये फैसले रविवार को प्राचार्य व अधीक्षक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 2:00 AM

पटना: पीएमसीएच में हर दिन राउंड पर लगाये गये डॉक्टरों के नंबर व नाम डिस्प्ले होंगे. इमरजेंसी में देर रात आये मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सात महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं.

इसे तीन दिनों के भीतर सख्ती से लागू कर दिया जायेगा. ये फैसले रविवार को प्राचार्य व अधीक्षक की अध्यक्षता में इमरजेंसी बैठक में लिये गये. पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि इमरजेंसी में अधिकतर घटनाएं देर रात होती हैं और उसको लेकर बाद में विवाद होता है. उक्त बैठक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने एएसपी गोलीकांड के बाद इमरजेंसी में सुविधा बढ़ाने का निर्देश के बाद हुई थी. बैठक में अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ दीपक टंडन, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह, एचओडी डॉ जेकेएल दास, एचओडी डॉ एबी सिंह, डॉ बीरेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

बैठक में लिये गये सात महत्वपूर्ण निर्णय
इमरजेंसी कंट्रोल रूम में लगेगा एक और नंबर
इमरजेंसी ट्रायज में बैठेंगे तीन विभाग के डॉक्टर
हर दिन इवनिंग राउंड, राउंड के डॉक्टरों का होगा नंबर व नाम का डिस्प्ले
अधीक्षक व उपाधीक्षक के माध्यम से होगी कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग
इमरजेंसी के हर विभाग में होंगे दो हेल्थ मैनेजर
आपातकाल में अधीक्षक, प्राचार्य व उपाधीक्षक को सबसे पहले करना होगा खबर
हर एचओडी की जिम्मेवारी होगी कि उनके अधीन तैनात डॉक्टर किस रोस्टर से रात में कर रहे हैं काम

Next Article

Exit mobile version