बिहार: दरवाजा बंद करके मंत्री ने लिया घूस, पढें पूरा मामला

पटना : इन्वेस्टिगेटिंग कंपनी ‘एक्स फाइल’ के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद निबंधन व मद्य निषेध मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा से जदयू ने रविवार की देर शाम इस्तीफा ले लिया. एक्स फाइल की आेर से जारी वीडियो में कुशवाहा चार लाख रुपये लेते दिख रहे हैं. चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 2:03 AM

पटना : इन्वेस्टिगेटिंग कंपनी ‘एक्स फाइल’ के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद निबंधन व मद्य निषेध मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा से जदयू ने रविवार की देर शाम इस्तीफा ले लिया. एक्स फाइल की आेर से जारी वीडियो में कुशवाहा चार लाख रुपये लेते दिख रहे हैं.

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने फैक्स से इस्तीफा भेज दिया. देर रात उनके इस्तीफे को राजभवन काे भेज दिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्वी चंपारण जिले की पिपरा सीट पर अवधेश प्रसाद कुशवाहा की जगह पार्टी दूसरा उम्मीदवार देगी. एक्स फाइल ने एक दूसरा भी वीडियो जारी किया है, जिसमें सरकार बनने पर काम दिलाने में मदद करने के लिए मखदुमपुर के राजद प्रत्याशी सूबेदार दास व घोसी के राजद प्रत्याशी कृष्ष्णनंदन वर्मा के पीए को पैसे लेते दिखाया गया है. राजद ने कहा है कि पार्टी पहले मामले की जांच करायेगी. उसके बाद इस संबंध में कोई निर्णय करेगी.

इस्तीफा भेजने के बाद अवधेश कुशवाहा ने कहा कि मुझ पर जो राशि लेने का आरोप लगा है, वह बेबुनियाद है. निष्पक्ष जांच में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो, इसलिए इस्तीफा दिया. जांच के बाद दूध-का-दूध और पानी-का-पानी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के किसी व्यवसायी को नहीं जानता हूं और न ही किसी से पैसे लिये हैं. यह सब भाजपा की साजिश है. हमारे विधानसभा क्षेत्र पिपरा में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का घर है. चुनाव का समय है. वे हमारी लोकप्रियता से घबरा गये हैं. उनके प्रत्याशी की हालत खराब है. वे बुरी तरह से हार रहे हैं और उनकी जमानत जब्त होनेवाली है, इसलिए वे इस तरह की साजिश रच रहे हैं और जानबूझ कर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर अवधेश कुशवाहा ने कहा कि अब इस मामले पर पार्टी को निर्णय लेना है. पार्टी जैसा कहेगी, वैसा करूंगा.

दूसरे वीडियो के अनुसार, जहानाबाद के राजद उम्मीदवार व पार्टी के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के घर पर एकरारनामा चल ही रहा था कि वहां पर मखदुमपुर के राजद प्रत्याशी सूबेदार दास और घोसी विधानसभा के राजद प्रत्याशी कृष्णनंदन के पीए नीतेश पहुंचे. वहां पर सूबेदार दास को दो लाख रुपये देते हुए दिखाया गया है. जबकि नीतेश को एक लाख रुपये दिये गये, तो उन्होंने यह कहते हुए रुपये स्वीकार कर लिये कि बहुत अभाव में चल रहे है. गरीब कैंडिडेट हैं. सरकार बनने पर काम दिलाने के लिए मदद देने की बात कही गयी, तो मुंद्रिका सिंह यादव को ‘ठीक है’ कहते हुए दिखाया गया है.

मुंद्रिका सिंह यादव से जब इस बाबत पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है. चंदा लेने पर चुनाव आयोग ने तो प्रतिबंध नही लगाया है. ऐसा कुछ नहीं है. विरोधी हमारी मजबूत स्थिति से घबरा कर छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं.वहीं, कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि हम उम्मीदवार हैं, सहयोग मांग रहे हैं. लोगों से सहयोग मिल भी रहा है. पर, रिश्वत लेने की बात गलत है. मैंने किसी भी व्यक्ति को यह नहीं कहा कि मैं सरकार बनने पर सहयोग करूंगा.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि पार्टी इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं करेगी. यह ऐसा युग है, जिसमें कुछ भी संभव हो सकता है. स्टिंग के वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए. अनुसंधान एजेंसी निष्पक्ष जांच करे, न कि किसी प्रत्याशी को दागी बनाया जाये. उन्होंने बताया कि रविवार को हमने इसी तरह की शिकायत सुशील मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से की है. मोदी पर लालू प्रसाद के ट्वीटर को मॉक करने की शिकायत की गयी है.

दरवाजा बंद करके मंत्री ने काम का आश्वासन देकर िलये पैसे
स्टिंग के मुताबिक, मुंबई के तथाकथित बिजनेस मैन ने मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा से मुलाकात की और सरकार बनने पर बड़े काम दिलाने में सहयोग कराने के लिए एडवांस रिश्वत ऑफर किया. वीडियो में मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा चार लाख रुपये एडवांस के रूप में लेते हुए दिख रहे हैं. राशि लेने से पहले मंत्री जी ने उस कमरे का दरवाजा भी बंद किया. चार लाख रुपये लेने के बाद उन्होंने अपने एक सहयोगी मंत्री से फोन पर बात की. मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने फोन पर कहा कि…कह रहे हैं कि मुंबई का एक पार्टी है. उनका काम कुछ हो रहा है. हम आप लोगों को चुनाव में मदद करेंगे, आनेवाले दिनों में हमारी कंपनी को आप लोग सहयोग कीजिएगा. हम आपसे कल उनसे बात करा देंगे. इतना ही नहीं, मंत्री स्टिंग में कह रहे हैं कि हमलोग के यहां तो बहुत पैसा लगता है. हमको और एक-एक विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ से दो करोड़ रुपये लग जाते हैं.

स्टिंग में मंत्री की बातचीत
यू टयूब पर जारी वीडियो में मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा बातचीत करने आये लोगों के कमरे के अंदर प्रवेश करने के बाद खुद जाकर दरवाजा बंद करते हैं. पूरे तीन मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में तीन मिनट तक मंत्री अवधेश कुशवाहा से बातचीत दिखाया गया है. इसमें मंत्री अपने हाथों से रुपये का बंडल लेते हुए दिख रहे हैं.

नकली बिजनेस मैन की आवाज: पूरे चार लाख हैं.
(मंत्री दोनों हाथों से रुपये पकड़ते हैं और कहीं रखते हुए दिखाया गया है. )
मंत्री : (मोबाइल पर किसी से बात करते हैं). अरे, मुंबई का पार्टी है. काम कुछ हो रहा है. इनका कहना है कि दो-चार मंत्री, जो आप लोग एक मानसिकता वाले हैं, हम आप लोगों को चुनाव में मदद करेंगे. आनेवाले दिनों में हमारी कपंनी को आप लोग मदद करिएगा. (मोबाइल रखते हुए) इंडस्ट्री मंत्री थे, उन्हीं का फोन था.
आवाज : कितना पैसा चुनाव में खर्च होता है.
मंत्री : हमलोगों के यहां तो बहुत पैसा खर्च होता है. डेढ़ से दो करोड़ रुपये.
आवाज : उतना
मंत्री : हां.

सात मंत्रियों की हुई है स्टिंग!
सूत्रों की मानें, तो स्टिंग करनेवाली टीम का राजनीतिक कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा रहा है. टीम ने सात मंत्रियों समेत दो पूर्व मंत्रियों व दो सांसदों का स्टिंग आॅपरेशन किया है. संभावना है कि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान के ठीक पहले और भी स्टिंग को जारी किया जायेगा.

स्टिंग की जांच होगी
हमें इस स्टिंग ऑपरेशन के बारे शिकायत नहीं मिली है़ इस संबंध में शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच होगी़.
आर लक्ष्मणन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version