क्या सीएम की दौड़ में हैं पीएम?

प्रतिनिधि, फतेहपुर (गया): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ महागंठबंधन की चट्टानी एकता है, तो दूसरी तरफ भाजपा में आपसी विरोध. महागंठबधंन ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एक दिन में की, जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा अब तक नहीं की. क्या सीएम की दौड़ में प्रधानमंत्री शािमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 2:03 AM

प्रतिनिधि, फतेहपुर (गया): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ महागंठबंधन की चट्टानी एकता है, तो दूसरी तरफ भाजपा में आपसी विरोध. महागंठबधंन ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एक दिन में की, जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा अब तक नहीं की. क्या सीएम की दौड़ में प्रधानमंत्री शािमल हैं? वह रविवार को बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर के राम सहाय हाइस्कूल के मैदान में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा िक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्मॉर्ट सिटी बनाने की बात करते हैं. हमलोग गांवों को ऐसा बना देंगे कि उनके स्मार्ट सिटी में कोई नहीं जायेगा. सीएम ने कहा कि हमलोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे. भाजपा किस अाधार वोट मांग रही है, यह वह जाने. मैंने बिहार में विकास किया है. लड़के-लड़कियों को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति देने का काम किया.

बिहार में बिहारी राज करेगा, बाहरी नहीं
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार है. वहां ग्रुप डी की नौकरी में बाहरी पर रोक लगा दी गयी है. वही, महाराष्ट्र में मराठी भाषा बोलना नहीं आने पर ऑटोचालकों को लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है. क्या बिहार में ऐसा हो सकता है? केंद्र ने बिहार को जो पैसा देने की बात कह रही है, वह बिहार का ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.65 लाख करोड़ के विशेष पैकेज में से एक लाख आठ करोड़ रुपये का हिसाब मैंने बता दिया है. हमारी सरकार बनी, तो इस बार गरीब युवकों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये दिये जायेंगे. सभी युवाओं को कंप्यूटर व अंगरेजी की शिक्षा दी जायेगी. रोजगार की तलाश में जुटे 20 से 25 साल के युवाओं को दो वर्षों तक प्रति माह एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे.

Next Article

Exit mobile version