पटना : इन्वेस्टिगेटिंग कंपनी ‘एक्स फाइल’ के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद निबंधन व मद्य निषेध मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा से जदयू ने रविवार की देर शाम इस्तीफा ले लिया. इस मामले के बाद नीतीश सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं. भाजपा ने कहा है कि छोटे भ्रष्टाचारी पकड़ में आ गये है लेकिन बड़ी मछली बचकर निकल गयी है.
इधर, अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि जो भी आरोप मुझपर लगाए गए हैं, उसका मैं डटकर मुकाबला करूंगा. जो भी बात है मैं उसे जनता के सामने लाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि यह मेरे राजनीतिक विरोधियों की साजिश है. मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वह काफी गंभीर है इसलिए मैंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को सौंप दिया है.
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्वी चंपारण जिले की पिपरा सीट पर अवधेश प्रसाद कुशवाहा की जगह पार्टी दूसरा उम्मीदवार देगी. एक्स फाइल ने एक दूसरा भी वीडियो जारी किया है, जिसमें सरकार बनने पर काम दिलाने में मदद करने के लिए मखदुमपुर के राजद प्रत्याशी सूबेदार दास व घोसी के राजद प्रत्याशी कृष्ष्णनंदन वर्मा के पीए को पैसे लेते दिखाया गया है. राजद ने कहा है कि पार्टी पहले मामले की जांच करायेगी. उसके बाद इस संबंध में कोई निर्णय करेगी.
सूत्रों की मानें, तो स्टिंग करनेवाली टीम का राजनीतिक कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा रहा है. टीम ने सात मंत्रियों समेत दो पूर्व मंत्रियों व दो सांसदों का स्टिंग ऑपरेशन किया है. संभावना है कि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान के ठीक पहले और भी स्टिंग को जारी किया जायेगा.