15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार का पूरा मंत्रिमंडल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है : सुशील मोदी

पटना : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर अवधेश कुशवाहा के घूसकांड की जांच सीबीआई द्वारा कराने की मांग की. इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल पर तीखा हमला बोला. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार […]

पटना : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर अवधेश कुशवाहा के घूसकांड की जांच सीबीआई द्वारा कराने की मांग की. इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल पर तीखा हमला बोला. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा मंत्रिमंडल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घूसकांड से कुछ लोगों के चेहरे बेनकाब हुए हैं, लेकिन कई अन्य लोग भी इस तरह के घूसकांड में शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह रिश्वत कांड बिहार को बेचने का एंडवास लेने के समान है.

मोदी ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार नीतीश कुमार इस चुनाव में खर्च कर रहे हैं, वह यह साबित करता है कि उनकी पार्टी के पास गलत तरीके से आया पैसा है. वरना एक क्षेत्रीय पार्टी किस तरह इतना खर्च कर सकती है.उन्होंने कहा कि नीतीश ने इस बात की गारंटी दी है कि वे लालू यादव में दुबारा शैतान को प्रवेश करने नहीं देंगे, तो एक गारेंटर की तरह उन्हें लालू यादव से यह कहना चाहिए कि इस घूसकांड के वीडियो में लालू के जो तीन लोग दिख रहे हैं, उनपर वे कार्यवाही करें.

मोदी ने कहा कि इस रिश्वतकांड के जांच के आदेश चुनाव आयोग ने तो दे दिये हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वह अकेले इसकी जांच में समर्थ नहीं है, इसलिए सरकार से मेरा यह आग्रह है कि वह इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराये.

गौरतलब है कि इन्वेस्टिगेटिंग कंपनी ‘एक्स फाइल’ के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद निबंधन व मद्य निषेध मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा से जदयू ने रविवार की देर शाम इस्तीफा ले लिया. एक्स फाइल की ओर से जारी वीडियो में कुशवाहा चार लाख रुपये लेते दिखे हैं.

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने फैक्स से इस्तीफा भेज दिया. देर रात उनका इस्तीफा राजभवन को भेज दिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्वी चंपारण जिले की पिपरा सीट पर अवधेश प्रसाद कुशवाहा की जगह पार्टी दूसरा उम्मीदवार देगी. एक्स फाइल ने एक दूसरा भी वीडियो जारी किया है, जिसमें सरकार बनने पर काम दिलाने में मदद करने के लिए मखदुमपुर के राजद प्रत्याशी सूबेदार दास व घोसी के राजद प्रत्याशी कृष्ष्णनंदन वर्मा के पीए को पैसे लेते दिखाया गया है. राजद ने कहा है कि पार्टी पहले मामले की जांच करायेगी. उसके बाद इस संबंध में कोई निर्णय करेगी.

इस्तीफा भेजने के बाद अवधेश कुशवाहा ने कहा कि मुझ पर जो राशि लेने का आरोप लगा है, वह बेबुनियाद है. निष्पक्ष जांच में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो, इसलिए इस्तीफा दिया. जांच के बाद दूध-का-दूध और पानी-का-पानी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के किसी व्यवसायी को नहीं जानता हूं और न ही किसी से पैसे लिये हैं. यह सब भाजपा की साजिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें