किशनगंज / पटना : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को महागंठबंधन के नेताओं पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों तथा कमजोर तबकों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
ओवैसी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि जहां तक सीमांचल के पिछड़ेपन की बात है, तो उसके लिए कांग्रेस, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामूहिक रुप से जिम्मेदार हैं.
उन्होंने महागठबंधन के घटक दलों पर सालों तक इस क्षेत्र के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया. ओवैसी ने भाजपा पर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग की आरक्षण नीति को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजग सरकार में वास्तविक सत्ता संघ चलाता है और जो संघ परिवार कहेगा, भाजपा वही करेगी.