शराब बेचते पकड़ा गया हवलदार

पटना: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार की देर रात कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिली और अश्वरोही सैन्य पुलिस के एक हवलदार कृष्ण मुरारी सिंह को अवैध रूप से गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा पुल के नीचे गुमटी में विदेशी शराब को बेचते हुए पकड़ा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

पटना: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार की देर रात कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिली और अश्वरोही सैन्य पुलिस के एक हवलदार कृष्ण मुरारी सिंह को अवैध रूप से गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा पुल के नीचे गुमटी में विदेशी शराब को बेचते हुए पकड़ा गया. एयरपोर्ट थाने के जगदेव पथ मुशहरी में कई घरों में छापेमारी की गयी और 75 गैलन देसी शराब, बरतन, महुआ और शराब भरी बोतल बरामद की गयी.

यहां से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सिद्धार्थ मांझी, गोरख मांझी, रामजी चौधरी एवं छठिया देवी शामिल है. ये लोग महुआ से देसी शराब बनाते थे. 23 अप्रैल को एयरपोर्ट थाने में ही जगदेव पथ के बेलदारी टोला से पुलिस ने 68 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया था.

यह एक बंद झोपड़ी में रखी थी. झोंपड़ी का मालिक उमेश राय, अरविंद राय फरार होने में सफल रहा था. सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार, एयरपोर्ट थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष की टीम ने छापेमारी की. एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हवलदार कृष्ण मुरारी सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version