लालू ने पूछा, बिहार में हार के बाद मोदी इस्तीफा देंगे ?
पटना : महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों ट्विटर पर ज्यादा सक्रिए हैं. एक्स फाइल के स्टिंग ऑपरेशन में जदयू के एक मंत्री के फंसने और उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देने के बाद लालू यादव ने पीएम के जरिए मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी […]
पटना : महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों ट्विटर पर ज्यादा सक्रिए हैं. एक्स फाइल के स्टिंग ऑपरेशन में जदयू के एक मंत्री के फंसने और उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देने के बाद लालू यादव ने पीएम के जरिए मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी बिहार में चुनाव नहीं जीतेगी तो नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे देंगे.
लालू यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अटल बिहारी वाजपेयी जैसी ऊंची हस्ती के सामने लोक लज्जा और लोकहित का ध्यान नहीं रखा वह शर्म पर व्याख्यान दे रहा है. लालू ने ट्विट करते हुए यह भी कहा कि मोदी बिहार बीजेपी का चेहरा है और गत तीन महीने से पूरे मंत्रीमंडल के साथ बिहार में प्रचार कर रहे हैं क्या वह बिहार में हार के बाद त्यागपत्र दे देंगे.
लालू ने यह भी कहा कि क्या भाजपा और संघ गुरू गोलवलकर की पुस्तकों को जलाएंगे जिनमें आरक्षण का विरोध किया गया है. लालू ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा की जरूरत वाले भागवत के बयान को देखते हुए आरक्षण की वकालत करने वाले भाजपा नेताओं के बयानों पर उन्हें भरोसा नहीं है.