इक्के-दुक्के छोड़ सभी सीटें हम जीतेंगे : वशिष्ठ
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी पहले चरण की 49 सीटों पर हुए चुनाव में महागंठबंधन इक्के-दुक्के सीट को छोड़ कर सभी सीटों पर विजयी प्राप्त करेगी. उन्होंने चुनाव खत्म होने के बाद कहा कि महागंठबंधन को भारी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों […]
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी पहले चरण की 49 सीटों पर हुए चुनाव में महागंठबंधन इक्के-दुक्के सीट को छोड़ कर सभी सीटों पर विजयी प्राप्त करेगी. उन्होंने चुनाव खत्म होने के बाद कहा कि महागंठबंधन को भारी सफलता मिलेगी.
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का और गरीब-गुरबों ने खुल कर महागंठबंधन को वोट दिया है. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं ने महागंठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया है. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि महागंठबंधन के पक्ष में एक तरह से आंधी चल रही है. पहले चरण के जिन उनचास सीटों पर सोमवार को चुनाव हुए उनमें 29 जदयू की मौजूदा सीटें हैं