दो पूर्व मंत्री और एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में
पटना़ : दूसरे चरण की 32 विधानसभा सीटों में 16 पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार दिये हैं, शेष सीटें उसने अपने सहयोगी के लिए छोड़े हैं. इन 16 सीटों में से दो पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और प्रेम कुमार तथा एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह चुनावी दंगल में डटे हुए हैं. दिनारा सीट […]
पटना़ : दूसरे चरण की 32 विधानसभा सीटों में 16 पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार दिये हैं, शेष सीटें उसने अपने सहयोगी के लिए छोड़े हैं. इन 16 सीटों में से दो पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और प्रेम कुमार तथा एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह चुनावी दंगल में डटे हुए हैं.
दिनारा सीट से झारखंड के भाजपा के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह के चुनाव मैदान में उतर जाने से इस सीट का भी महत्व बढ़ गया है. भाजपा के लिए सभी सोलह सीटें मायने रखती हैं, पर गया शहर, औरंगाबाद, सासाराम, नवीनगर, दिनारा और नोखा महत्वपूर्ण है. दिनारा से झारखंड के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं.
उनको लेकर भाजपा के अंदर खाने में खास तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. अमूमन संगठन मंत्री चुनावी राजनीति से दूर ही रहते हैं, लेकिन उनके मैदान में आने से पार्टी के अंदर खाने में चर्चा है कि इसके कुछ खास मायने हो सकते हैं. गया टाउन से पूर्व मंत्री प्रेम कुमार फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे 1990 से लगातार विधायक हैं.
वहीं औरंगाबाद से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नवीनगर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह और नोखा से पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया मैदान में हैं. सासाराम से जवाहर प्रसाद अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए रात दिन एक किये हुए हैं. पार्टी ने काराकाट से राजेश्वर राज को टिकट दिया है. पहले हम के साथ थे, लेकिन भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.