24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरा चरण : आज शाम से थम जायेगा चुनाव प्रचार, कड़ी चौकसी में दूसरे चरण की होगी वोटिंग

दूसरा चरण : आज शाम से थम जायेगा चुनाव प्रचार, 32 में 23 विधानसभा क्षेत्र नक्सलग्रस्त पटना : इस बार पांच चरणों में होने वाला विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब 16 अक्टूबर को होने वाला दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. इस चरण में जिन छह […]

दूसरा चरण : आज शाम से थम जायेगा चुनाव प्रचार, 32 में 23 विधानसभा क्षेत्र नक्सलग्रस्त
पटना : इस बार पांच चरणों में होने वाला विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब 16 अक्टूबर को होने वाला दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. इस चरण में जिन छह जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, वे सभी आंशिक या पूर्ण रूप से नक्सल प्रभावित हैं.
इन विधानसभा की सभी बूथों को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम काफी चाक-चौबंद किये गये हैं.
सुरक्षा में किसी बात पर चूक नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है. जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की सबसे ज्यादा कंपनी तैनात कर दी गयी है.
पहले चरण से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात : पहले चरण में जहां 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की करीब 650 कंपनियां तैनात की गयी थी. वहीं, दूसरे चरण में 6 जिलों की 32 सीटों पर चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां तैनात कर दी गयी हैं.
इस बार केंद्रीय फोर्स को तमाम संवेदनशील इलाकों में पहले ही तैनात कर दिया गया है. ताकि ये आसपास के इलाके भलीभांति वाकिफ हो सके. इससे चुनाव के दौरान किसी तरह की मूवमेंट में समस्या नहीं आयेगी. संवेदनशील इलाकों में कुछ दूरी पर केंद्रीय बलों की टुकड़ी को तैनात किया गया है.
नक्सली क्षेत्र में रहेंगे कोबरा फोर्स : इस चुनाव में पहली बार बेहद संवेदनशील नक्सली बूथों पर कोबरा फोर्स की तैनाती की गयी है.
बिहार में पहले से ही नक्सली क्षेत्रों में कोबरा फोर्स ने नाकेबंदी कर रखी है. परंतु चुनाव कराने के लिए तमाम संवेदनशील बूथों पर कोबरा फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसके लिए पड़ोसी राज्य झारखंड और ओड़िसा से कोबरा फोर्स की अतिरिक्त कंपनी मंगवायी गयी है. कोबरा फोर्स को नक्सलियों से इनकाउंटर करने और किसी भी परिस्थिति में नक्सली ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए खासतौर से ट्रेंड किया जाता है.
तेज कर दिये गये सभी ऑपरेशन : सीआरपीएफ समेत तमाम केंद्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने मिलकर तमाम नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. दूसरे चरण में जिन छह जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया में चुनाव होने वाले हैं, उनमें सर्च ऑपरेशन को काफी तेज कर दिया गया है. डीमाइनिंग ऑपरेशन भी कई बार किया जा चुका है. लैंड माइंस की तलाश करके उन रास्तों को सील कर दिया जा रहा है, जिन रास्तों से होकर केंद्रीय सुरक्षा बलों को गुजरना है. निर्धारित रास्तों से ही सुरक्षा बलों को गुजरना है.
मोटरसाइकिल और ड्रोन भी : संवेदनशील इलाकों की चौकसी के लिए बख्तरबंद गाड़ियां भी रहेंगी. जो रास्ते संकीर्ण हैं, उनके लिए मोटरसाइकिल का इंतजाम रहेगा. इसके अलावा ड्रोन की भी व्यवस्था होगी, जिसे सीआरपीएफ के ट्रेंड जवान उड़ायेंगे. यह दुर्गम या जंगली क्षेत्रों में स्थित बूथों की नजदीक से तस्वीर लेकर भेजेगा. आसमान से पूरे क्षेत्र पर इसकी निगरानी होगी. जहां भी कोई गतिविधि दिखी, तो उस पर तुरंत केंद्रीय बल उचित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा आसमान में एमआइ-16 और 18 हेलीकॉप्टरों से भी देर शाम तक कड़ी चौकसी रखी जायेगी.
मतदान 16 को: सभी बूथों पर होंगे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का बुधवार को प्रचार का शोर थम जायेगा़ इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे़ उधर, निर्वाचन विभाग ने इस चरण के लिए भी तैयारी पूरी होने का दावा किया है़
विभाग के अधिकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात होंगे. इस चरण में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानबाद, औरंगाबाद और गया के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें कैमूर जिले के रामगढ़, मोहनिया (सु.), भभुआ, चैनपुर, रोहतास जिले के चेनारी,(सु.), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकाट, अरवल जिले के अरवल और कुर्था, जहानाबाद जिले के जहानाबाद, घोषी, मखदुमपुर (सु.), औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (सु.), औरंगाबाद, रफीगंज, गया जिले के गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज(सु.), बाराचट्टी(सु.), बोधगया(सु.), गया टाउन(सु.), टिकारी, बेलागंज, अतरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल है़ं इस चरण में 8586704 मतदाता मतदान कर सकेंगे़ इसके लिए 8849 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में वोटिंग के िलए कम समय
दूसरे चरण के चुनाव में सर्वाधिक विधानसभा क्षेत्र माओवाद ग्रस्त है़ं इस चरण में छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है़ इनमें 23 विधानसभा क्षेत्र को नक्सलग्रस्त घोषित करते हुए मतदान के समय को कम किया गया है़ आम विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे से पांच बजे तक निर्धारित है. वहीं नक्सलग्रस्त प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे से तीन बजे तक और ऐसे कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सात बजे से चार तक तय किया गया है़
सात बजे से तीन बजे तक मतदान
चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा (सु.),रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु.), बाराचट्टी, बोधगया (सु.),टिकारी और अतरी
सात बजे से चार बजे तक मतदान
चेनारी (सु.),सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु.),गोह, बेलागंज और वजीरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें