पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद बाजार पत्रिका अखबार को दिए इंटरव्यू में दादरी की घटना पर खुलकर बात की है जिसका जवाब राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिया है. लालू ने कहा कि दादरी पर पीएम की चुप्पी आखिर टूट गयी है लेकिन मारपीट कर सॉरी बोलने का कोई मतलब नहीं होता है. भाजपा नेता सुबह बयान देकर शाम में पलट जाते हैं. यह उनकी पुरानी आदत है.
आपको बता दें कि बिहार में चुनाव अपने चरम पर है और एनडीए नेता और महागंठबंधन के नेताओं के बीच बयानों की नोक-झोंक जारी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में लालू प्रसाद यादव को शौतान कहकर संबोधित किया था जिसके जवाब में लालू ने उन्हें ब्रह्म पिशाच कहा था.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा है कि दादरी की घटना या पाकिस्तानी गायक के विरोध की घटना दुखजनक है जिसकी केंद्र सरकार निंदा करती है. भाजपा भी इस तरह की घटना का विरोध करती है. बीजेपी ने हर समय छद्म धर्मनिरपेक्षता का विरोध किया है.