पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर खड़े लालू ने एक बार कहा कि हमारे दुल्हा नीतीश कुमार हैं. उसके तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया था कि यह दुल्हा चलने वाला नहीं है दुआह है. अब इस दूल्हे वाले बयान पर दुबारा राजनीति तेज हो गयी है. अब इसे लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने महागंठबंधन पर तंज कसना शुरू कर दिया है. एक चैनल दिए इंटरव्यू में गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारा दूल्हा नरेंद्र मोदी गरीबों का चूल्हा जलाता है,जबकि महागंठबंधन का दूल्हा नीतीश कुमार तलाकशुदा है. डायवोर्सी है.
केंद्रीय मंत्री ने नीतीश की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहदूल्हा जो भी शादी करता है तुरंत तलाक ले लेता है. गिरिराज सिंह ने अपने साक्षात्कार में धर्म को लेकर लालू-नीतीश द्वारा दिए जा रहे बयानों पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं पहले मैं सनातन व्यक्ति हूं, हिंदू हूं और उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता हूं. लालू के बीफ वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने बरसते हुए कहा कि लालू यादव बिहार में धर्म के नाम पर समाज को बांट रहे हैं. वे लगातार हिंदू समाज के लोगों को अपमान कर रहे हैं और नीतीश कुमार का तो जैसे बस एक ही काम रह गया है प्रधानमंत्री पर कीचड़ उछालना. नीतीश को लालू के गोमांस वाले बयान पर अपना पक्ष रखना चाहिए था.
गिरिराज सिंह ने गाय के मुद्दे पर कहा कि हिंदू गाय की पूजा करते हैं. गाय का मूत्र और गोबर दोनों उपयोग में लाया जाता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सबकुछ जानते हुए लालू यादव गोमांस खाने की बात करते हैं. हिंदू सहनशील होते हैं, किसी की गाली सुनकर भी चुप हो जाते हैं. दूसरे धर्म के मुद्दे को इस तरह लालू यादव उछालते तो तलवारें खिंच जाती. बीफ वाले मुद्दे पर बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि जैसे बहन और पत्नी में फर्क होता है वैसे ही बकरी और गोमांस में फर्क होता है. लालू यादव ने कहा कि जो बकरी का मांस खाता है वो गोमांस भी खा सकता है. इसलिए मैंने इस मामले का अंतर समझाया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी कभी धर्म का ध्रुर्वीकरण नहीं करती. राजद नेता रघुवंश प्रसाद के बयान पर गिरिराज ने कहा कि उनके बयान भी हिंदूओं को अपमानित करने वाले हैं और नीतीश कुमार की चुप्पी बरकरार है. ओवैसी भाईयों के बारे में बोलते हुए गिरिराज सिंह ने का कि वह सिर्फ विवादास्पद और आपत्तिजनक बयान देने में माहिर हैं वो दोनों मिलकर सीमांचल के लोगों की भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं. धर्म को लेकर लोगों को भड़काना ही उनका लक्ष्य है. ऐसे लोगों को पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में डाल देना चाहिए.