गया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गया के टेकारी में चुनावी सभा करने बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. मामला वहां के प्रत्याशी द्वारा टोपी पहनाने को लेकर शुरू हुआ. सुशील मोदी टेकारी के चिल्ड्रेन पार्क में चुनावी सभा करने पहुंचे थे जहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर की प्रत्याशी शकीला बानों भी पहुंची थीं. सभा में शकीला ने चाहा कि सुशील मोदी का स्वागत टोपी पहनाकर किया जाए. लेकिन जैसे ही वो सुशील मोदी को टोपी पहनाने पहुंची मोदी ने टोपी पहनने से मना कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मोदी ने शकीला बानों को गर्मी और बाल खराब होने की बात कहते हुए टोपी पहनने से इंकार कर दिया. टेकारी के हमारे स्थानीय प्रतिनिधि के मुताबिक उसके बाद से सभा में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. गौरतलब हो कि एक बार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन थे तो उन्हें गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में नरेंद्र मोदी ने टोपी पहनने से मना कर दिया था जो खबर उन दिनों काफी सुर्खियों में छायी रही. अब बिहार विधानसभा चुनाव में सुशील मोदी का टोपी नहीं पहनना कितना बड़ा मुद्दा बनता है यह नेताओं की चुनावी सभाएं तय करेंगी.